menu-icon
India Daily

पहले पीटा फिर मुंह पर किया पेशाब, युवक का Video वायरल, एक्शन में आई पुलिस

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां कुछ लोगों ने एक शख्स की पिटाई की और फिर उस पर पेशाब कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है .

Sonbhadra News
Courtesy: Credit: Google

Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र से एक हैवानियत वाली मामला सामने आया है.यहां शक्ति नगर थाना में कुछ बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट किया.हैवानों का इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उसके मुंह में पेशाब कर दिया और फिर पूरे घटना का वीडियो बना कर उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया.पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी 

 

इस घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने कहा कि 26 सितंबर की शाम को शक्तिनगर थाना क्षेत्र में बैरियर नंबर एक के पास अंकित भारती और उसके कुछ साथियों ने पवन खरवार पर हमला कर दिया.इस दौरान आरोपियों ने पहले उसको पीटा फिर उसके उपर पेशाब कर दिया और पूरे घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

पीड़िता के भाई अंकित खरवार ने जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो ठीक सात दिन बाद यह मामला प्रकाश में आया.एएसपी सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद पीड़िता और उसका भाई मध्य प्रदेश चले गए थे.लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वे घर लौट आए .