menu-icon
India Daily

ग्राम प्रधान पर दनादन फायरिंग, तीन लोग घायल, वोटर लिस्ट को लेकर विवाद-Video

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम गांव में वोटर लिस्ट को लेकर तनातनी शुरू हो गई थी. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि आशीष कुमार उर्फ बिट्टा और उसके बेटे अभिषेक ने करीब दो दर्जन लोगों के साथ ग्राम प्रधान के घर पर धावा बोल दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Video
Courtesy: Social Media

मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में वोटर लिस्ट को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद के चलते अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाईं, जिसमें ग्राम प्रधान प्रदीप यादव समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम गांव में वोटर लिस्ट को लेकर तनातनी शुरू हो गई थी. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि आशीष कुमार उर्फ बिट्टा और उसके बेटे अभिषेक ने करीब दो दर्जन लोगों के साथ ग्राम प्रधान के घर पर धावा बोल दिया. हमलावरों ने अवैध हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे प्रधान प्रदीप यादव, उमेश चंद उर्फ जॉनी और योगेश कुमार उर्फ रिंकू घायल हो गए.  

गोली की आवाज से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों में दुबक गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया.  करहल थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. गांव में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.