menu-icon
India Daily

महात्मा गांधी, पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, यति नरसिंहानंद गिरी के खिलाफ हुई FIR

उनके खिलाफ यह कार्रवाई महात्मा गांधी और पुलिस अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद की गई है. वीडियो वायरल होने के बाद वेव सिटी थाना प्रभारी ने उनके खिलाफ वेव सिटी थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आपराधिक मानहानि के केस दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
FIR filed against Mahamandleshwar Yeti Narsinghanand Giri

गाजियाबाद के डासना स्थित शिवशक्ति धाम के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और विवादित बयान देने के लिए मशहूर यति नरसिंहानंद गिरी पर एफआईआर दर्ज हुई है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई महात्मा गांधी और पुलिस अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद की गई है. वीडियो वायरल होने के बाद वेव सिटी थाना प्रभारी ने उनके खिलाफ वेव सिटी थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आपराधिक मानहानि के केस दर्ज किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

मामले की जानकारी देते हुए वेव सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि यति नरसिंहानंद ने पुलिस अधिकारियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारी के खिलाफ की थी गाली-गलौज

वेव सिटी थाना प्रभारी सर्वेश कुमार पाल ने बताया कि इतना ही नहीं, यति नरसिंहानंद गिरी ने गाजियाबाद कमिश्नरेट के एक राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, गाली-गलौज की थी.

उन्होंने कहा कि उनका यह बयान सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने के मकसद से दिया गया है. एसपी वेव सिटी उपासना पांडेय का कहना है कि महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.