गाजियाबाद के डासना स्थित शिवशक्ति धाम के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और विवादित बयान देने के लिए मशहूर यति नरसिंहानंद गिरी पर एफआईआर दर्ज हुई है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई महात्मा गांधी और पुलिस अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद की गई है. वीडियो वायरल होने के बाद वेव सिटी थाना प्रभारी ने उनके खिलाफ वेव सिटी थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आपराधिक मानहानि के केस दर्ज किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
मामले की जानकारी देते हुए वेव सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि यति नरसिंहानंद ने पुलिस अधिकारियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद पुलिस ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद पर FIR दर्ज की !!
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
यति ने कहा था- ''एक समय पूरा हिन्दू समाज गांधी का दीवाना था, लेकिन आज कोई भी हिन्दू गांधी के मुंह पर थूकने को तैयार नहीं है''
यति नरसिंहानंद गिरि पर राष्ट्रपिता का अपमान करने और भड़काऊ बयान देने का आरोप है। pic.twitter.com/gwAciJ3dib
पुलिस अधिकारी के खिलाफ की थी गाली-गलौज
वेव सिटी थाना प्रभारी सर्वेश कुमार पाल ने बताया कि इतना ही नहीं, यति नरसिंहानंद गिरी ने गाजियाबाद कमिश्नरेट के एक राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, गाली-गलौज की थी.
उन्होंने कहा कि उनका यह बयान सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने के मकसद से दिया गया है. एसपी वेव सिटी उपासना पांडेय का कहना है कि महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.