UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को शुरू हुआ था और गुरुवार को इसके तीसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राज्य का बजट पेश कर दिया. यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट है और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार छठवीं बार बजट पेश कर रहे हैं.
अब तक का सबसे बड़ा बजट, 8 लाख करोड़ रुपये का अनुमान
आपको बता दें कि इस बार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट का आकार लगभग 8 लाख करोड़ रुपये तक का बताया जा रहा है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट है. सरकार ने इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट्स और औद्योगिक विस्तार पर खास ध्यान दिया है. सूत्रों के मुताबिक, विकास कार्यों के लिए 2.25 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसके तहत लिंक एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट्स, ग्रामीण विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग को प्राथमिकता दी गई है.
योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर
वहीं बता दें कि बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सुदृढ़ कानून व्यवस्था जरूरी है. उन्होंने बताया कि जब 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार सत्ता में आई थी, तब प्रदेश गुंडाराज की गिरफ्त में था. लेकिन वर्तमान सरकार ने अपराधियों, माफियाओं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है.
बजट भाषण में गूंजीं शायरियां
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कुछ शायरियों के जरिए सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा,
''कश्ती चलाने वालों ने जब हार के दी पतवार हमें,
लहर-लहर तूफान मिले और संग-संग मझधार हमें.
फिर भी दिखलाया है हमने और आगे दिखा भी देंगे,
इन हालातों में आता है दरिया करना पार हमें..''
इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा,
''रात कितनी ही भले हो स्याह आखिर में उसे,
मात खानी ही पड़ेगी रोशनी के हाथ से."
"लोग कहते हैं बदलता है जमाना अक्सर,
खास वो हैं जो जमाने को बदल देते हैं.''
''कोई ना हो उदास तो समझो बसंत है,
हर घर में हो उल्लास तो समझो बसंत है.
जो कंठ तरसते रहे पानी को हमेशा,
बुझ जाए उनकी प्यास तो समझो बसंत है.''
विकास की नई राह पर उत्तर प्रदेश
इसके अलावा बताते चले कि योगी सरकार के इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए योजनाएं, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को प्राथमिकता दी गई है. इस बजट को लेकर सरकार का दावा है कि यह प्रदेश के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा और उत्तर प्रदेश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा.