मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों में जमकर चले लात–घूंसे, प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुआ विवाद, वीडियो वायरल
सोमवार सुबह मुंबई से आया 17 श्रद्धालुओं का एक समूह ठाकुर जी के दर्शन करने बांके बिहारी मंदिर पहुंचा था. मंदिर में पहले से ही भारी भीड़ थी. तभी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर उन श्रद्धालुओं और मंदिर के सेवादारों में मारपीट हो गई.
कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु और पुजारियों के बीच जमकर लात-घूसे चले. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मारपीट में दो महिलाओं समेत तीन श्रद्धालु घायल हुए हैं. मारपीट में घायल हुए श्रद्धालु मुंबई से आए थे.
17 श्रद्धालुओं के ग्रुप के साथ मारपीट
सोमवार सुबह मुंबई से आया 17 श्रद्धालुओं का एक समूह ठाकुर जी के दर्शन करने बांके बिहारी मंदिर पहुंचा था. मंदिर में पहले से ही भारी भीड़ थी. तभी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर उन श्रद्धालुओं और मंदिर के सेवादारों में मारपीट हो गई.
सेवादारों ने श्रद्धालुओं पर लात-घूसे बरसाने शुरू कर दिए, जिससे दर्शन कर रहे अन्य श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. मारपीट कर रहे सेवादारों ने श्रद्धालु महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. इस घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने डॉ. घनश्याम, लक्ष्मी और सुमन नामक घायल व्यक्तियों का मेडिकल भी करवाया.
हम दर्शन के लिए आए, झगड़े के लिए नहीं
पुलिस चौकी में लक्ष्मी ने कहा कि हम मुंबई से आए और सुबह से लाइन में लगे हुए थे. 3 घंटे बाद दर्शन का नंबर आया, जो लोग पहले से खड़े हुए थे उन्हें हटने को कहा, मगर वे किसी को आगे नहीं जाने दे रहे थे, लेकिन वो लोग हमें उल्टा सीधा बोलने लगे और फिर कुछ लड़कों ने हमसे मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद श्रद्धालु ही हम लोगों को पुलिस चौकी ले आए.
हम कार्रवाई करेंगे- पुलिस
वृंदावन कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि झगड़े की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं का मेडिकल कराया. मंदिर का सीसीटीवी चेक किया गया है. मामले में जो भी विधिक कार्यवाही होगी वह की जा रही है.