Viral Video: हाल ही में मेरठ, उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ महिला टीचरें एक लोकप्रिय गाने पर नाचती हुई नजर आ रही हैं, जबकि स्कूल के छात्र फर्श साफ करते और कालीन धोते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गया है, और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो की शुरुआत में एक महिला टीचर को सोलो डांस करते हुए देखा जाता है. इसके बाद, कैमरा एक अन्य दृश्य की ओर बदलता है, जहां कुछ टीचरें "ढोल जगीरां दा" गाने पर एक साथ नाच रही हैं. इस दौरान, कुछ छात्र फर्श साफ करते हुए और कालीन धोते हुए नजर आते हैं. यह दृश्य न केवल शॉकिंग है, बल्कि इससे यह सवाल भी उठता है कि क्या इस तरह के व्यवहार से बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है?
#मेरठ में मैडम का डांस..#स्कूल में शिक्षिकाएं कर रही डांस..#कृष्णपुरी के सरकारी विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगाने, दरियां धोने और पर्दे धुलवाने का मामला..वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..#Meerut #ViralVideo @DmMeerut @CMOfficeUP pic.twitter.com/xguAhwaMVg
— पत्रकार गंगेश पाण्डेय (@GangeshReporter) April 12, 2025
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई सवाल उठाए हैं. क्या इन बच्चों को वास्तव में सही शिक्षा दी जा रही है, जब वे कक्षा के बजाय सफाई में लगे हुए हैं? क्या यह शिक्षकों का कर्तव्य नहीं बनता कि वे बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान दें, बजाय इसके कि वे खुद मनोरंजन कर रहे हों?
पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था
इससे पहले भी एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक टीचर क्लास के दौरान सोती हुई दिखाई दे रही थी. इस वीडियो में टीचर को कुर्सी पर सोते हुए दिखाया गया, जबकि बच्चे कक्षा में बैठे थे. इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा किया था. कई लोगों ने इसे बेहद गैर जिम्मेदाराना बताया और शिक्षिका के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी.
#मेरठ:- मेरठ के जूनियर हाई स्कूल कृष्णपुरी की एक महिला शिक्षिका का क्लासरूम में सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से #वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका बच्चों की मौजूदगी में गहरी नींद में सोती हुई दिखाई दे रही हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। वीडियो… pic.twitter.com/KeprZa5qVd
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 9, 2025
BSA की कार्रवाई और सफाई
इस मामले के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी (BSA) आशा चौधरी ने स्पष्ट किया कि शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.