menu-icon
India Daily

मेरठ मर्डर का खौफ: बबलू ने चुपचाप प्रेमी से कराई पत्नी राधिका की शादी, देखें वीडियो

बबलू ने कहा कि हाल ही में मेरठ में जो हुआ मैं उसकी घटना से डर गया था और इसलिए मैंने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Fearing Meerut murder husband got his wife married to her lover in up

उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. यह कदम उसने मेरठ में हाल ही में हुई एक घटना से डरकर उठाया, जिसमें एक पत्नी और उसके प्रेमी ने कथित तौर पर पति की हत्या कर दी थी.

बबलू ने लिया अनोखा फैसला
धनघटा थाना क्षेत्र के कटार मिश्रा गांव के निवासी बबलू ने सोमवार को अपनी पत्नी राधिका की शादी विशाल कुमार के साथ कराई. बबलू, जो दूसरे राज्य में मजदूरी करता है, ने 2017 में राधिका से शादी की थी. गोरखपुर जिले की मूल निवासी राधिका दो बच्चों की मां है. ग्रामीणों के अनुसार, राधिका पिछले 18 महीनों से स्थानीय निवासी विशाल के साथ प्रेम संबंध में थी. बबलू ने कई बार राधिका से इस रिश्ते को खत्म करने की गुजारिश की, लेकिन उसने इनकार कर दिया. अपनी जान को खतरे में देखते हुए बबलू ने सौहार्दपूर्ण तरीके से मामला सुलझाने का फैसला किया. सोमवार को उसने राधिका और विशाल को धनघटा तहसील ले जाकर एक औपचारिक समझौता तैयार कराया, जिसके बाद दोनों ने मंदिर में ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी कर ली.

"मेरठ की घटना ने डराया"
बबलू ने कहा, "मैंने विशाल के साथ उसकी नजदीकियां देखीं और उसे कई बार रोकने को कहा, लेकिन उसने नहीं माना. अपनी सुरक्षा के लिए मैंने उनकी शादी कराने का फैसला किया. हमने ऐसे मामले देखे हैं जहां पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या कर दी." मेरठ में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने कथित तौर पर पति सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में छिपा दिया था, जो पिछले एक हफ्ते से चर्चा में है. बबलू ने आगे कहा, "मेरठ में जो हुआ, उसे देखकर मैंने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी ताकि हम दोनों शांति से जी सकें." बबलू ने अपने दोनों बच्चों की कस्टडी अपने पास रखने का निर्णय लिया है.

शादी की वैधता पर सवाल
जब शादी की वैधता पर सवाल उठा, क्योंकि बबलू और राधिका का तलाक नहीं हुआ है, तो उसने दावा किया कि यह शादी वैध है क्योंकि यह ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई और परिवार के किसी सदस्य को कोई आपत्ति नहीं है.