500 रुपए चुराने के आरोप में पिता ने कर दी 10 साल के बेटे की हत्या

गाजियाबाद के एक गांव में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता को अपने 10 वर्षीय बेटे की फुकनी से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ians
India Daily Live

 Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के एक गांव में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता को अपने 10 वर्षीय बेटे की फुकनी से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

शनिवार की सुबह, आद के पिता नौशाद और सौतेली मां रजिया को घर में 500 रुपये नहीं मिले. इसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि उनके बेटे ने पैसे चुराए हैं.

अक्सर बेटे को पीटा करता था नौशाद

नौशाद के पड़ोसियों ने कहा कि वह गलतियों के लिए अक्सर अपने बेटे को पीटा करता था. उन्होंने कहा कि उसने फूकनी उठाई और अपने बेटे को पीटना शुरू कर दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, नौशाद ने कई बार आद को पीटा और एक फूकनी उसके सिर पर मार दी जो घातक साबित हुई.

सिर में मारी फुकनी, हो गई मौत

सिर में चोट लगने के बाद त्योड़ी गांव में रहने वाले आद की मौत हो गई. नौशाद के एक पड़ोसी राहत ने कहा कि बेटे को पीटना नौशाद की आदत बन गई थी. उन्होंने कहा कि नौशाद अपने बेटे को  लगातार पीटता था. आज घर से 500 रुपए गायब होने के कारण उसने फिर से आद को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई.

दादा ने दर्ज कराई शिकायत

आद के दादा द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद नौशाद और रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया. गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

एक दिन पहले गाजियाबाद में ही एक महिला और उसके प्रेमी ने एक शख्स की हत्या कर दी थी. 20 साल की रानी  और 22 साल के राजू थापा ने स्वीकार किया था कि उन्होंने 21 साल के नितीश शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.