menu-icon
India Daily

होली से पहले पिता ने 7 साल की बेटी से किया रेप, शोर मचाने पर गला घोंटा, जानें पड़ोसी की कढ़ी ने कैसे खोली पोल?

गाजियाबाद में सात साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम में पता चला कि उसके साथ बलात्कार और हत्या की गई थी. पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
ghaziabad father assaulted daughter
Courtesy: pinterest

Ghaziabad Rape Murder Case: गाजियाबाद में एक सात साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. पहले इस मौत को खाने में जहर मिलने से हुई बताया गया, लेकिन असलियत कुछ और ही निकली. बच्ची के साथ उसके पिता ने ही बलात्कार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

होली से एक दिन पहले, एक परिवार ने पुलिस को अपनी सात साल की बच्ची की मौत की सूचना दी. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची ने पड़ोसी शांति देवी की बनाई हुई 'कढ़ी' खाई थी, जिसके कारण वह इतनी बीमार हो गई कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया और उन पर धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया.

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज

पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ताकि मौत का सही कारण पता चल सके. रिपोर्ट में जो सामने आया, वह बेहद चौंकाने वाला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था और उसकी मौत गला घोंटने से हुई थी.

पिता निकला असली गुनहगार

जांच की दिशा पूरी तरह से बदल गई और शिकायतकर्ता ही जांच के घेरे में आ गया. पता चला कि शांति देवी ने कढ़ी तो बनाई थी, लेकिन बच्ची और उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों को दस्त होने और दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत होने के सभी दावे झूठे थे.

आरोपी का कबूलनामा

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपराध स्वीकार किया. उसने कहा कि वह नशे में था. 13 मार्च को सुबह 3 बजे के आसपास, उसके पांच बच्चे और पत्नी एक कमरे में सो रहे थे. उसने अपनी सात साल की बेटी को बिस्तर से उठाया और दूसरे कमरे में ले गया. उसने उसके साथ बलात्कार किया. जब वह रोने लगी, तो उसने उसका गला घोंट दिया.