बाप बना दरिंदा, 5 साल की बच्ची को पड़ोसी के घर जाने पर उतारा मौत के घाट, गला घोंटकर शव के कर दिए टुकड़े-टुकड़े
आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार और पड़ोसी रामू का परिवार पहले बहुत करीब थे और अक्सर एक-दूसरे से मिलने आते थे. लेकिन विवाद के बाद उनमें दूरियां आ गईं. आरोपी इस बात से नाराज था कि उसकी बेटी उसके पड़ोसियों से मिलने गई थी, जिनसे उसका विवाद था.
Sitapur Murder Case: यूपी के सीतापुर में एक हैरान करन देने वाला मामला सामने आया है. जी हां यहां एक व्यक्ति ने अपनी पांच साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. पुलिस ने इस दरिंदे बाप को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जो कारण बताया है, वह अपराध से कहीं ज़्यादा चौंकाने वाला है. इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.
5 साल की बच्ची को पिता ने उतारा मौत के घाट
आरोपी मोहित मिश्रा (40) इस बात से नाराज था कि उसकी बेटी तानी उसके पड़ोसियों से मिलने गई थी, जिनसे उसका विवाद था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक 25 फरवरी को उन्हें सूचना मिली कि 5 साल की बच्ची अपने घर से लापता हो गई है. दरअसल, मोहित ने ही गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. अब तक यह स्पष्ट हो चुका था कि उसकी हत्या की गई है."
गला घोंटकर शव के कर दिए टुकड़े-टुकड़े
उन्होंने कहा कि जब लड़की का पिता गायब हुआ था, तब वे जांच के तहत लोगों से लगातार पूछताछ कर रहे थे. जब पिता फिर से सामने आया, तो उससे पूछताछ की गई और उसने आखिरकार लड़की की हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली."
सुनसान जगह दिया घटा को अंजाम
मोहित ने अपनी बेटी को बार-बार रामू के घर जाने से मना किया, लेकिन वह फिर भी वहां जाकर खेलती रही." इसके बाद इस आरोपी पिता ने अपनी बेटी को पड़ोसी के घर से आते हुए देखा. जिस बात से वह काफी गुस्सा हो गया. गुस्साए बाप ने बस इतनी बात से ही अपनी बेटी को बाइक पर बैठाया और उसे सुनसान जगह पर ले गया. इसके बाद 5 साल की बच्ची की कपड़ों से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी ने शव को खेत में ही फेंक दिया.
Also Read
- 'रंग से धर्म भ्रष्ट होता है तो घर से ना निकलें मुस्लिम...', होली को लेकर संभल CO का 'विस्फोटक' बयान वायरल
- सोशल मीडिया पर प्रचार के नाम पर करते थे व्यापारियों से ठगी, नोएडा पुलिस ने किया फंडाफोड़, 13 आरोपी गिरफ्तार
- नोएडा में मोबाइल छीनकर भागने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली