menu-icon
India Daily

'किसानों की समस्याओं का सबसे पहले हो समाधान', ग्रेटर नोएडा में आला अधिकारियों की हाइलेवल मीटिंग

मुख्य सचिव की ओर से किसानों की समस्याओं को निपटाने में अगर कोई बाधा डालता है तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
Greater Noida news

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरणों से किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ शनिवार को ग्रेटर नोएडा आए मुख्य सचिव ने कहा कि तीनों प्राधिकरण प्रत्येक किसानों की सूची तैयार कर उनके प्राप्त  होने वाले लाभ बिना विलंब देना सुनिश्चित करें.

मुख्य सचिव ने किसानों की समस्याओं को निस्तारित करने में अवरोध उत्पन्न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठक

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठक की. किसानों की मांगों को हल करने के लिए बनी उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों पर चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों की पात्रता निर्धारण, अतिरिक्त प्रतिकर और लीजबैक के प्रकरणों को प्राथमिकता पर हल करने के लिए गांवों में शिविर लगाएं. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत तीनों प्राधिकरण भूमिहीन किसानों की पात्रता निर्धारित कर वेंडिंग जोन में जगह आवंटित करें.

किसानों का काम लटकाने वाले कर्मचारी

मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों के कामों में अवरोध उत्पन्न करने वाले प्राधिकरण कर्मियों को चिन्हित कर सूची प्रदान करें. ऐसे प्राधिकरण कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ऐसे स्टाफ का इन प्राधिकरणों से स्थानांतरण करने की चेतावनी दी. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक किसानों की सूची तैयार कर लें. किस किसान को क्या हक दिया जाना है, इसकी जानकारी तीनों प्राधिकरणों को होनी चाहिए। उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से कराएं.