Rakesh Tikait Accident: मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत की कार का एक्सीडेंट, बड़ा हादसा टला

राकेश टिकैत जब सिसौली से मुजफ्फरनगर की ओर बढ़ रहे थे, तभी उनकी कार एक नीलगाय से टकरा गई. यह टक्कर इतनी गंभीर थी कि कार के सभी आठ एयरबैग सक्रिय हो गए और आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

Social Media

Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत की कार शुक्रवार को नीलगाय से टकरा गई, लेकिन सभी आठ एयरबैग खुलने के कारण बड़ा हादसा टल गया. हादसे के समय टिकैत सिसौली से मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

बता दें कि राकेश टिकैत की कार तेज रफ्तार में थी, जब अचानक नीलगाय सामने आ गई और टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में कार के सभी आठ एयरबैग खुल गए, जिससे टिकैत की जान बच गई. उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिसकी वजह से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई.

वहीं हादसे के बाद टिकैत सुरक्षित अपने घर पहुंचे और उन्होंने वाहन चालकों से यात्रा के दौरान सीट बेल्ट लगाने की अपील की. उन्होंने कहा, ''कार में सफर करते समय सुरक्षा उपायों को अपनाना बहुत जरूरी है. सीट बेल्ट और एयरबैग्स की वजह से मैं सुरक्षित बच सका.''

मुजफ्फरनगर में एक और दर्दनाक सड़क हादसा

बताते चले कि इसी दिन मुजफ्फरनगर के भोपा इलाके में एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

कैसे हुआ हादसा?

भोपा थाना क्षेत्र के भोकाहेड़ी-बसेड़ा मार्ग पर एक सीएनजी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई और सीएनजी टैंक फट गया.
हादसे में मेनपाल (35) और राजीव उर्फ राजू (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजीत गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस की प्रतिक्रिया

घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार में सवार दो लोगों की जान जा चुकी थी. घायल संजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.