Delhi Assembly Elections 2025

होटल में दोस्त से साथ मिली नाबालिग बेटी, घरवालों ने लड़के के साथ फिर वो किया जो...

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नाबालिग लड़की के घरवालों ने उसे उसके बॉयफ्रेंड के साथ होटल में पकड़ लिया. लड़की के परिवार वालों ने लड़के को मार मारकर बेहोश कर दिया.

India Daily Live

UP News:  यूपी के बस्ती जिले में एक नाबालिग लड़की को उसके घरवालों ने उसके बॉयफ्रेंड के साथ होटल के रूम में पकड़ लिया. घरवालों ने फिर लड़के के साथ ऐसा किया की पूछिए ही न. लड़की के घरवालों ने लड़के को खूब पीटा. उसकी इतनी पिटाई हुई कि वह बेहोश हो गया. वहां खड़े आसपास लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि वो लड़के को लड़की के घरवालों से बचा पाए. कुछ देर बाद वहां एंबुलेंस पहुंची. जिसके बाद लड़के को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लड़के की हालत इतनी गंभीर थी कि सीएचस के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

पूरी घटना बस्ती और गोंडा जिले के बॉर्डर में स्थित बभनान होटल में घटी. बताया जा रहा है कि 19 साल का एक लड़की, नाबालिग को होटल लेकर पहुंचा था.

लड़की और लड़के दोनों की पिटाई

लड़की के होटल पहुंचने की सूचना उसके घरवालों को हो गई. इसके बाद घरवालों तुरंत होटल पहुंच गए. लड़की को घरवालों ने लड़के के साथ देखा तो उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने लड़के को जमकर पीट दिया. इसके साथ नाबालिग लड़की के घरवालों ने उसकी भी पिटाई की.

घरवालों लड़के को पीटकर बेहोश करके चले गए. काफी देर तक होटल के बाहर सड़क पर 19 साल तक लड़का बेहोश पड़ा रहा. किसी ने 108 डायल करके एंबुलेंस बुलाई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

तहरीर मिलने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. लड़के की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. उस मामले को लेकर पुलिस का कनहा है कि मामला उनके संज्ञान में है. तहरीर मिलने पर पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी.

आसपास के गांवों में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है. लड़की के घरवालों का आक्रोश देखकर होटल के आसपास भीड़ जुट गई थी.