menu-icon
India Daily

स्कूल प्रिंसिपल और महिला शिक्षक पर बीच सड़क हमला, लाठी-डंडों से की पिटाई, VIDEO हुआ वायरल

थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना बुधवार लगभग शाम 3 बजे की है. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
इटावा में स्कूल के प्रधानाचार्य और महिला शिक्षिका को दबंगों ने पीटा
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने एक प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य और महिला शिक्षिका को बीच सड़क पर लाठी डंडों से जमकर मारा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे मूंह पर कपड़ा बांधकर आए दबंगों ने बीच सड़क प्रिंसिपल को गाड़ी से उतारकर डंडों से जमकर पिटाई की. इस दौरान बीच- बचाव करने आई महिला से भी धक्का-मुक्की की गई. हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दूसरी कार से फरार हो गए.

इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनारक सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. हालांकि, स्कूल प्रिंसिपल ने आशंका जताई है कि स्कूल में छात्राओं को डांटने पर उनके जानकार लोगों से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये मामला इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र का है. जहां पर दिन-दहाड़े दबंगों ने एक प्रिंसिपल और महिला शिक्षक पर डंडों से लैस बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की. वायरल हो रहे वीडियों में साफ देख सकते हैं कैसे चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए करीब आधा दर्जन दबंगों ने बीच सड़क प्रिंसिपल की कार रुकवाई, फिर बहस शुरु की और डंडों से पीटना शुरू कर दिया.

वहीं, लाठी डंडो की पिटाई से घायल हुए प्रिंसिपल सड़क पर ही बेहोश होकर मौके पर गिर गए. वहीं, उनके साथ मौजूद एक महिला टीचर ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. फिलहाल, स्कूल प्रिंसिपल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया है. जहां पर अभी उनका इलाज चल रहा है. 

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मारपीट की वीडियो वायरल होने के बादे से ही पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, घायल प्रिंसिपल का नाम विनय गुप्ता बताया जा रहा है, जोकि, इटावा शहर स्थित अशोक नगर के रहने वाले हैं. जहां पीड़ित प्रिंसिपल ने चौबिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि हम लोग स्कूल से वापस आ रहे थे तभी हमारी कार के आगे वर्ना गाड़ी से आए लोगों ने अपनी गाड़ी लगा दी. उसमें सवार लोगों ने उतरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित प्रिंसिपल ने बताया कि तीन-चार लड़के मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे और हाथ में डंडा लिए थे. उन्होंने हमारी कार के शीशे तोड़ डाले. जबरदस्ती कार से मुझे खींचकर बेरहमी से डंडों से पीटा. 

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

हालांकि, इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना बुधवार लगभग शाम 3 बजे की है. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.