menu-icon
India Daily

ड्राइवर को आई नींद तो डंपर से टकराई महाकुंभ से लौट रही बस, 2 की मौत-23 घायल

Etawah Road Accident: महाकुंभ से स्नान कर लौट रही एक मिनी बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Etawah Road Accident

Etawah Road Accident: महाकुंभ से स्नान कर लौट रही एक मिनी बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह हादसा इटावा जिले के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर हुआ, जब बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण वह एक ट्रक से टकरा गया.

सोमवार सुबह लगभग 6 बजे, श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के समय बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जो महाकुंभ में स्नान करने के बाद नोएडा वापस लौट रहे थे. इस हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है.

कैसे हुआ हादसा?

हादसे के बाद घायलों ने बताया कि वे सभी बस में सो रहे थे, जब अचानक एक जोरदार झटका लगा और उनकी नींद खुल गई. चारों ओर चीख-पुकार मच गई. बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच से यह सामने आया है कि हादसा बस चालक को नींद आने के कारण हुआ.

मृतक और घायल श्रद्धालु: 

इस हादसे में मरने वाली दोनों महिलाएं श्रद्धालु थीं, जो महाकुंभ स्नान करके घर लौट रही थीं. घायलों में 14 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम के लिए दोनों शवों को कब्जे में लिया गया है.

घटना के बाद पुलिस और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटा दिया गया, जिससे यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.