menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में महाभीड़, चारों तरफ महाजाम, प्रयागराज के सभी एंट्री प्वाइंट बंद, भड़के अखिलेश ने की ये मांग

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आज 28वां दिन है और संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. भीड़ इतनी अधिक हो गई है कि पूरे शहर और मेला क्षेत्र के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं, जिससे हजारों श्रद्धालु जहां के तहां फंस गए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mahakumbh 2025
Courtesy: x

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आज 28वां दिन है. संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुबह से ही लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम तट पर पहुंच रहे हैं. भीड़ इतनी अधिक हो गई है कि पूरे शहर और मेला क्षेत्र के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं, जिससे हजारों श्रद्धालु जहां के तहां फंस गए हैं.

प्रयागराज में भारी भीड़ और यातायात अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवेश द्वार बंद होने से हजारों लोग 20-20 किलोमीटर तक पैदल चलने के बावजूद मेले में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. सड़कों पर जाम के हालात बने हुए हैं और हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.

अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस अव्यवस्था पर सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में फँसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ़ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?"

संगम रेलवे स्टेशन बंद, महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रद्द

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया है. इससे दूर-दराज से आए यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं, महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी रद्द कर दिया गया है, जिससे तीर्थयात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

किन्नर अखाड़े के कैंप पर हमला, सीएम धामी महाकुंभ दौरे पर

शनिवार को किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रयागराज पहुंचे हैं और महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

अब तक 42 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

महाकुंभ 2025 में अब तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. हर दिन भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिससे प्रयागराज में जाम के हालात और अधिक गंभीर हो गए हैं.