menu-icon
India Daily

पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकवादियों का एनकाउंटर, पुलिस चौकी पर किए थे हमले

पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने ढेर कर दिया है. ये आतंकी पंजाब में पुलिस चौकी पर हमले किए थे. इस ऑपरेशन में पंजाब और यूपी की संयुक्त टीम शामिल थी.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Encounter of 3 Khalistani terrorists
Courtesy: x

Terrorists Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. यह ऑपरेशन पंजाब और यूपी पुलिस ने मिलकर चलाया. मारे गए तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स का हिस्सा बताए जा रहे हैं. आतंकियों के पास से AK-47 के साथ ही कई अन्य असलहे बरामद हुए हैं.  

सोमवार सुबह पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुए इस एनकाउंटर को यूपी और पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस की टीम इन आतंकवादियों की तलाश में यूपी आई थी और दोनों पुलिस बलों ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को तीनों आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उनकी घेराबंदी की गई. पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए.

पंजाब पुलिस दे रही थी इनपुट

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस ऑपरेशन की सफलता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह दो राज्यों की पुलिस के बीच सामंजस्यपूर्ण समन्वय से मिली बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी ने की और इनपुट पंजाब पुलिस से मिले थे. तीनों आतंकवादी गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए हमले में शामिल थे.

यूपी पुलिस ने इस एनकाउंटर के बारे में एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि मुठभेड़ में दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए. तीनों आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हुए थे और उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

मारे गए आतंकवादियों की पहचान इस प्रकार की गई-
1. गुरविंदर सिंह (25 वर्ष), मोहल्ला कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब
2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23 वर्ष), ग्राम अगवान, जिला गुरदासपुर, पंजाब
3. जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष), ग्राम निक्का सूर, जिला गुरदासपुर, पंजाब

एनकाउंटर में ये लोग थे शामिल

एनकाउंटर करने वाली टीम में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, सब इंस्पेक्टर अमित प्रताप सिंह, एसएचओ पूरनपुर इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, एसएचओ माधोटांडा इंस्पेक्टर अशोक पाल, कांस्टेबल सुमित, कांस्टेबल हितेश, एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर केबी सिंह, सर्विलांस प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनील शर्मा और पंजाब पुलिस की टीम शामिल थी.