menu-icon
India Daily

दिन में रेकी, रात को बंद घरों, कंपनियों को बनाते थे निशाना; मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तमंचा बरामद

Noida Crime News: नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ एक बदमाश बुरी तरह से घायल हो गया है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों के जिस ग्रुप से मुठभेड़ हुआ, वे दिन में बंद पड़े मकानों और कंपनियों की रेकी करते थे. फिर रात के अंधेरे में इन मकानों और कंपनियों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

auth-image
Edited By: Santosh Pathak
Noida Crime News
Courtesy: India Daily

Noida Crime News: नोएडा पुलिस और बदमाशों के एक ग्रुप के बीच शुक्रवार देर रात थाना फेस-2 में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों के जिस ग्रुप से मुठभेड़ हुआ, वे दिन में बंद पड़े मकानों और कंपनियों की रेकी करते थे. फिर रात के अंधेरे में इन मकानों और कंपनियों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

नोएडा पुलिस के अनुसार, रामपुर का रहने वाला एक शख्स घायल हुआ है, जिसकी पहचान पीतांबर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश के तीन साथियों को भी पकड़ा गया है. थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रही ईको कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार नहीं रुकी.

नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

सेंट्रल नोएडा एडीसीपी हृदेश कठेरिया के मुताबिक, कार की रफ्तार के तेज होने के बाद पुलिस की टीम को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस की टीम ने ईको कार का पीछा किया. बताया जा रहा है कि बदमाशों की ओर से मेन रोड से फूल मंडी सर्विस रोड की ओर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी कार सर्विस रोड पर फंस गई. इसके बाद बदमाश कार से उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस टीम की ओर से भी जवाबी कार्रवाई

पुलिस टीम की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें बदमाश पीता उर्फ पीताम्बर के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया. पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा है. पीतांबर के जिन तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान दिनेश , सद्दाम और मोइन अली के रूप में हुई है.

एक बदमाश घायल

पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से ईको कार और चोरी का सामान बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि बदमाशों का ये गिरोह एनसीआर इलाके में बंद पड़ी कंपनियों और मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. जब मुठभेड़ हुई तो बदमाश चोरी किए गए सामान को बेचने जा रहे थे.