Noida Crime News: नोएडा पुलिस और बदमाशों के एक ग्रुप के बीच शुक्रवार देर रात थाना फेस-2 में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों के जिस ग्रुप से मुठभेड़ हुआ, वे दिन में बंद पड़े मकानों और कंपनियों की रेकी करते थे. फिर रात के अंधेरे में इन मकानों और कंपनियों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
सेंट्रल नोएडा एडीसीपी हृदेश कठेरिया के मुताबिक, कार की रफ्तार के तेज होने के बाद पुलिस की टीम को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस की टीम ने ईको कार का पीछा किया. बताया जा रहा है कि बदमाशों की ओर से मेन रोड से फूल मंडी सर्विस रोड की ओर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी कार सर्विस रोड पर फंस गई. इसके बाद बदमाश कार से उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस टीम की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें बदमाश पीता उर्फ पीताम्बर के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया. पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा है. पीतांबर के जिन तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान दिनेश , सद्दाम और मोइन अली के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से ईको कार और चोरी का सामान बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि बदमाशों का ये गिरोह एनसीआर इलाके में बंद पड़ी कंपनियों और मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. जब मुठभेड़ हुई तो बदमाश चोरी किए गए सामान को बेचने जा रहे थे.