menu-icon
India Daily

अयोध्या के होटल में नहाती महिला का वीडियो बना रहा था कर्मचारी, मोबाइल में मिले कई अश्लील क्लिप

शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला चार अन्य लोगों के साथ गुरुवार को राम मंदिर दर्शन के लिए वाराणसी से आई थी और रात के लिए गेस्ट हाउस में दो कमरे लिए थे. अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए गेस्ट हाउस को सील कर दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Ayodhya News
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक 25 वर्षीय होटल कर्मचारी को राम मंदिर के पास एक गेस्ट हाउस में नहाते समय एक महिला का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.  पुलिस को उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर अन्य महिला मेहमानों के समान परिस्थितियों में कई आपत्तिजनक वीडियो मिले.

बहराइच जिले के निवासी सौरभ तिवारी को राम मंदिर के गेट नंबर 3 से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित राजा गेस्ट हाउस में होटल के मेहमानों ने पकड़ लिया. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जब वाराणसी की एक महिला श्रद्धालु ने एक छाया देखी और देखा कि जब वह स्नान कर रही थी, तो कोई टिन शेड की छत के ऊपर से उसका वीडियो बना रहा था.

मोबाइल में मिले कई वीडियो

अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वह घबरा गई, मदद के लिए चिल्लाई और बाथरूम से बाहर भागी. होटल में ठहरे अन्य पुरुष मेहमानों ने उसकी चीखें सुनीं, घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने में कामयाब रहे. इसके बाद उसे  पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के फोन की जांच करने पर उन्हें ऐसी ही परिस्थितियों में महिलाओं के कई वीडियो मिलने पर आश्चर्य हुआ.

गेस्ट हाउस सील

शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला चार अन्य लोगों के साथ गुरुवार को राम मंदिर दर्शन के लिए वाराणसी से आई थी और रात के लिए गेस्ट हाउस में दो कमरे लिए थे. अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए गेस्ट हाउस को सील कर दिया है. एडीए सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि राजा गेस्ट हाउस का निर्माण प्राधिकरण से बिना किसी मंजूरी के किया गया था, इसलिए इसे सील कर दिया गया है.