menu-icon
India Daily

मथुरा: खंभे पर तार जोड़ रहा था विद्युतकर्मी, संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Mathura Man Dies: मथुरा के कृषि उत्पादन मंडी चौराहे के पास शुक्रवार को एक बिजलीकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वह बिजली के खंभे पर तार जोड़ने का काम कर रहा था.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mathura Man Dies

Mathura Man Dies: मथुरा के कृषि उत्पादन मंडी चौराहे के पास शुक्रवार को एक बिजलीकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वह बिजली के खंभे पर तार जोड़ने का काम कर रहा था. अधिकारियों ने बताया कि मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा.

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में नरसी विहार फीडर से जुड़ा बिजली का काम चल रहा था. इसी दौरान राहुल नाम का एक बिजलीकर्मी मंडी चौराहे के पास बिजली के खंभे पर चढ़कर नया तार जोड़ रहा था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं बेहोश हो गया. उसके साथी कर्मचारियों ने उसे रस्सी के सहारे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

करंट से नहीं, दूसरी वजह से हुई मौत: 

शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जिस लाइन पर राहुल काम कर रहा था, उसमें करंट नहीं था, क्योंकि वह एक नई लाइन थी. इसलिए यह संभावना कम है कि उसकी मौत करंट लगने से हुई हो. अधिकारियों का मानना है कि हो सकता है कि उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा हो, जिससे उसकी जान चली गई. हालांकि, सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: 

रावत ने बताया कि राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि उसकी मौत किस वजह से हुई. इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर है. साथी कर्मचारियों ने कहा कि राहुल अपने काम में निपुण था और हमेशा सावधानी बरतता था.