चलती ट्रैन से उतरने की कोशिश कर रही बुजुर्ग महिला अचानक गिर गई, RPF कांस्टेबल ने देव दूत बनकर बचाई जान-VIRAL VIDEO
चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चलती ट्रैन से उतरने की कोशिश करने पर एक बुजुर्ग महिला को बाल बाल बचाया, महिला गलत ट्रेन में चढ़ गई थी और जब वह उतरने की कोशिश कर रही थी तभी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद वायरल हो गई.

Chandauli Railway Station Viral Video: चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन फिसलकर गिर गई. यह घटना मंगलवार सुबह प्लेटफार्म नंबर 6 पर हुई जब 12487 अप जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन चल रही थी.
मौके पर तैनात आरपीएफ जवान शिवकुमार शर्मा ने बहादुरी दिखाते हुए महिला को बचा लिया. उन्होंने तेजी से दौड़ते हुए महिला को पकड़ लिया और सुरक्षित प्लेटफार्म पर खींच लिया. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
चलती ट्रेन से उतरते वक्त नीचे गिरी महिला
आरपीएफ जवान ने महिला की जान बचाई
आरपीएफ के मुताबिक, निर्मला देवी को गलती से गलत ट्रेन में चढ़ना महंगा पड़ सकता था. जब उन्हें पता चला कि ट्रेन उनके गंतव्य अकबरपुर की बजाय दिल्ली जा रही है, तो वह चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगीं. लेकिन आरपीएफ जवान की सतर्कता ने उनकी जान बचा ली. आरपीएफ ने बाद में महिला को सही ट्रेन में बैठाकर रवाना किया. इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को आगाह किया कि चलती ट्रेन से चढ़ने-उतरने से बचें, क्योंकि यह जान जोखिम में डाल सकता है.
Also Read
- Video: हापुड़ में बीच सड़क पर चले लाठी डंडे, पत्थरों की हुई बारिश, वीडियो में देखें महासंग्राम
- 'तुम मुसलमान नहीं हिंदू हो...', वक्फ बिल का सपोर्ट करने पर बुजुर्ग मुस्लिम को बेरहमी से पीटा, मस्जिद के बाहर हुआ हमला
- Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ बिल पास होते ही एक्शन में योगी सरकार, अवैध कब्जे हटाने का आदेश