Chandauli Railway Station Viral Video: चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन फिसलकर गिर गई. यह घटना मंगलवार सुबह प्लेटफार्म नंबर 6 पर हुई जब 12487 अप जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन चल रही थी.
मौके पर तैनात आरपीएफ जवान शिवकुमार शर्मा ने बहादुरी दिखाते हुए महिला को बचा लिया. उन्होंने तेजी से दौड़ते हुए महिला को पकड़ लिया और सुरक्षित प्लेटफार्म पर खींच लिया. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
#चंदौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरी महिला.. #RPF जवान शिव ने भागकर बचाई जान..#Uttarpradesh pic.twitter.com/IYLsU5TcyS
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) April 4, 2025
आरपीएफ के मुताबिक, निर्मला देवी को गलती से गलत ट्रेन में चढ़ना महंगा पड़ सकता था. जब उन्हें पता चला कि ट्रेन उनके गंतव्य अकबरपुर की बजाय दिल्ली जा रही है, तो वह चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगीं. लेकिन आरपीएफ जवान की सतर्कता ने उनकी जान बचा ली. आरपीएफ ने बाद में महिला को सही ट्रेन में बैठाकर रवाना किया. इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को आगाह किया कि चलती ट्रेन से चढ़ने-उतरने से बचें, क्योंकि यह जान जोखिम में डाल सकता है.