menu-icon
India Daily

ED Raid: सपा नेता विनय तिवारी पर ED का शिकंजा, 700 करोड़ बैंक फ्रॉड का आरोप

ED Raid: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर सोमवार सुबह ईडी ने छापा मारा, उन पर 700 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी का आरोप है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Vinay Shankar Tiwari ED Raid
Courtesy: Social Media

Vinay Shankar Tiwari ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई 700 करोड़ रुपये के बैंक लोन फर्जीवाड़े से जुड़ी है. विनय शंकर, गंगोत्री एंटरप्राइजेज के प्रमोटर हैं, जिस पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे करोड़ों रुपये के लोन लेने और उसके दुरुपयोग के गंभीर आरोप हैं.

गोरखपुर स्थित आवास पर ईडी की दबिश, दस्तावेजों की जांच जारी

सुबह करीब 8 बजे ईडी की दो टीम CISF की सुरक्षा में गोरखपुर के सुमेर सागर इलाके में दिवंगत मंत्री हरिशंकर तिवारी के आवास पहुंचीं. यहां विनय शंकर और उनके परिजन मौजूद थे. टीम ने घर के भीतर पूछताछ शुरू की और दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिया. पूरे इलाके में हलचल मच गई लेकिन कार्रवाई शांतिपूर्ण और गोपनीय तरीके से की जा रही है.

लखनऊ-मुंबई-दिल्ली में एकसाथ छापेमारी

ईडी की छापेमारी सिर्फ गोरखपुर तक सीमित नहीं है. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ, दिल्ली और मुंबई में भी एकसाथ कुल 10 ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. हालांकि लखनऊ की छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि वहां भी समन्वित तरीके से कार्रवाई जारी है.

फर्जी कंपनियों के जरिए बैंक लोन में गड़बड़ी का आरोप

जांच में सामने आया है कि कंदरप और गंगोत्री एंटरप्राइजेज ने फर्जीवाड़े से बैंक से लोन लिया और उसका दुरुपयोग किया. ईडी इन्हीं अनियमितताओं की जांच कर रही है और दस्तावेजी सबूत जुटा रही है. फिलहाल जांच जारी है और आने वाले समय में और भी खुलासे हो सकते हैं.