menu-icon
India Daily

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पर ED का बड़ा एक्शन, 8.24 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

Samajwadi Party Former MLA: मनी लॉन्ड्रिंग जांच के बीच ED ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में ईडी ने 8.24 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.

Big action by ED
Courtesy: Credit: Google

ED's big action on former Samajwadi Party MLA: ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उतरौला बलरामपुर से (2007-2017) के विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनकी पत्नी रोजी सलमा से संबंधित आवासीय फ्लैट, कृषि और वाणिज्यिक भूमि के रूप में 8.24 करोड़ रुपये की 21 अचल संपत्तियों को जब्त किया.

गैंगस्टर सूची में भी नाम शामिल

दरअसल, ईडी ने आरिफ अनवर हाशमी, उनके भाइयों और अन्य सहयोगियों के खिलाफ IPC 1860 और अन्य अधिनियमों की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की. जिसमे धोखाधड़ी, जालसाजी, अतिक्रमण, जमीन हड़पने और आपराधिक साजिश भी शामिल थे. साथ ही उसका नाम यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगस्टर सूची में भी दर्ज है.

ईडी ने आरिफ अनवर हाशमी और अन्य के खिलाफ कई आरोपपत्र भी दायर किए हैं. इस जांच में पता चला है कि आरिफ अनवर हाशमी वर्ष 1984 से अवैध अतिक्रमण और भूमि हड़पने के अपराधों में शामिल है. साथ ही इस जांच में भूमि अभिलेखों से संबंधित सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ का भी मामला सामने आया है. आरिफ अनवर पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम पंचायतों का उपयोग करते हुए दूसरों के साथ मिलकर अवैध लाभ के लिए भूमि की प्रकृति बदलने और अतिक्रमित संपत्तियों पर कॉलेज चलाकर भारी अवैध धन अर्जित किया है. 

पूर्व विधायक पर 27 मामले दर्ज 

जब इस मामले में ईडी ने जांच किया तो पता चला है कि जब्त की गई संपत्तियां अपराध की आय से अर्जित की गई हैं और आरिफ अनवर हाशमी और उनकी पत्नी रोजी सलमा की आय के ज्ञात स्रोतों से बहुत अधिक अनुपातहीन हैं. ये सभी संपत्तियां उत्तर प्रदेश के (बलरामपुर, लखनऊ और गोंडा) में स्थित हैं. अभी तब समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर 27 मामले दर्ज है. साथ ही भू-माफिया की लिस्ट में भी उनका नाम शामिल है.