'गुरुजी की कार निकली, लोग चरण छूने दौड़े', देखते ही देखते हाथरस में शुरू हो गया मौत का तांडव

UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ के कारण सत्संग सुनने आए सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. अलीगढ़ के कमिश्नर ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 116 बताई है. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Social Media

UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई बच्चे और महिलाएं घायल हुई हैं. महिला और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग के दौरान यह घटना घटी. अलीगढ़ के कमिश्नर के अनुसार इस हादसे में 116 लोगों की मौत  हो गई है. लगातार घायलों की बढ़ रही संख्या को देखकर उन्होंने और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.

सूत्रों के मुताबिक, 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हाथरस प्रशासन ने घायलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है. इस बीच हाथरस के जिलाधिकारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस भगदड़ में 50-60 लोगों के मौत की आशंका है. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों की टीम इस मामले की जांच करेगी.