UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई बच्चे और महिलाएं घायल हुई हैं. महिला और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग के दौरान यह घटना घटी. अलीगढ़ के कमिश्नर के अनुसार इस हादसे में 116 लोगों की मौत हो गई है. लगातार घायलों की बढ़ रही संख्या को देखकर उन्होंने और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.
सूत्रों के मुताबिक, 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हाथरस प्रशासन ने घायलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है. इस बीच हाथरस के जिलाधिकारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस भगदड़ में 50-60 लोगों के मौत की आशंका है. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों की टीम इस मामले की जांच करेगी.
At least 50-60 people have died in the satsang stampede in UP's Hathras, says district magistrate. https://t.co/kmRLBisyPl pic.twitter.com/VCUcmWAaBE
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 2, 2024
एटा के सीएमओ ने बताया कि धार्मिक आयोजन में भगदड़ के कारण यह हादसा हुआ है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगाी. पोस्टमार्टम हाउस में अब तक 27 शव आ चुके हैं जिनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुयपे और घायलों को 50 रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही घायलों का मुख्य इलाज किया जाएगा. इसके साथ केंद्र सरकार भी मृतकों के परिजनों को दो -दो लाख रुपये देगी.
#WATCH हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए काम कर रही है। मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए केंद्र सरकार और 2 लाख रुपए राज्य सरकार के द्वारा अनुग्रह राशि दी जा रही है। घायलों को 50,000 रुपए… pic.twitter.com/FWvjXTMJ6s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
#WATCH | Etah, Uttar Pradesh: Several people have died in a stampede at a religious event in Hathras.
— ANI (@ANI) July 2, 2024
CMO Etah, Umesh Kumar Tripathi says, "27 bodies have arrived at the post-mortem house so far, including 25 women and 2 men. Many injured have also been admitted. Further details… pic.twitter.com/7tgZEQXHEe
एटा के एसएसपी राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह हादसा हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थाना के फुलरई गाब क्षेत्र में हो रहे भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुआ. सत्संग के समापन के दौरान वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब 27 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. सीएमओ का कहना है कि मृतकों का आकंड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है. उन्होंने कहा कि घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार तथा घटनास्थल पर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एडीजी आगरा एवं कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं.
Office of UP CM Yogi Adityanath tweets, "UP CM Yogi Adityanath has expressed condolences to the bereaved families of those who died in the accident in Hathras district. He has also wished for the speedy recovery of the injured. He has directed the district administration… pic.twitter.com/6LK7KuhjG9
— ANI (@ANI) July 2, 2024
सत्संग के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि हम दर्शन के लिए आए थे. जब भगदड़ हुई तो मेरा बच्चा भी भीड़ के नीचे आ गया. अपनी घायल मां के साथ अस्पताल पहुंची एक युवती ने कहा कि सत्संग के समापन के दौरान वहां भगदड़ मच गई. हम लोग खेत की ओर से निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी भीड़ ने अचानक धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी और देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई और कई लोग उसमें दब गए. हाथरस के ट्रामा सेंटर में मौजूद लोगों का कहना है कि इस घटना में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, प्रशासन ने यहां किसी तरह का इंतजाम नहीं किया है. ट्रामा सेंटर में सिर्फ एक डॉक्टर ही मौजूद है .
उत्तर प्रदेश : हाथरस के ट्रॉमा सेंटर सिकंदराऊ पर लाशों का ढेर लगा है। सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद है। सत्संग स्थल से जो यहां आ रहा है, उसे रेफर कर दिया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि 100 से ज्यादा मर चुके हैं। सुनिए... pic.twitter.com/AoR2xeK0Xo
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 2, 2024
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हाथरस सत्संग हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मेरा हाथरस जिले में हुआ हादसा बड़ा पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
Hathras Stampede: Defence Minister Rajnath Singh tweets, "The incident that happened in Hathras district of Uttar Pradesh is extremely painful. My deepest condolences to the bereaved families of those who have lost their loved ones in this. I wish for the speedy recovery of all… pic.twitter.com/JcCTmmIEIX
— ANI (@ANI) July 2, 2024
#WATCH दिल्ली: हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "ये पूरी तरह से शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि यदि इतने बड़े स्तर पर कोई आयोजन हो रहा है तो सभी सुविधाएं पहुंचाई जाएं। लेकिन ये लोग कहीं न कहीं विफल रहे हैं और हर क्षेत्र में ये लोग विफल हो रहे हैं।" pic.twitter.com/mqNerPXrJ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
#WATCH दिल्ली: हाथरस हादसे पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "हाथरस में जो भी हादसा हुआ है वो बहुत बड़ी दुर्घटना है और बहुत दुखद है। उसमें जिन लोगों की जानें चली गई हैं उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। जो घायल हैं वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं परमात्मा से मेरी यही कामना है।" pic.twitter.com/EH1Q1W6O1u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
हाथरस की घटना पर क्या बोले अखिलेश यादव?
#WATCH दिल्ली: हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "...सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है... उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया ये सबसे बड़ा प्रश्न बनता है... जब तक आप किसी आयोजन… pic.twitter.com/LUdjjT9qWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
#WATCH दिल्ली: हाथरस हादसे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "सरकार को संवेदनशीलता के साथ लोगों की मदद करनी चाहिए। मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने प्रियजनों को खोया है।" pic.twitter.com/QYDDOnZjpb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024