'अपना भविष्य बर्बाद मत करो इन नेताओं के चक्कर में', संभल में बवाल के बाद SP का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के पास एक सर्वे के दौरान हालात बिगड़ गए और नाराज भीड़ ने पथराव और आगजनी शुरू कर दी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें SP कृष्ण विश्नोई भीड़ से कह रहे हैं कि अपना भविष्य बर्बाद मत करो इन नेताओं के चक्कर में'.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के पास एक सर्वे के दौरान हालात बिगड़ गए और नाराज भीड़ ने पथराव और आगजनी शुरू कर दी. इस घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया और स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आई. जब भीड़ बेकाबू हो गई, तो पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा. इस हिंसा में एक युवक की मौत की खबर सामने आई है, जिसके बाद पूरे इलाके में और भी तनाव बढ़ गया.
यह घटना तब घटी जब प्रशासन मस्जिद के पास कुछ सर्वे कर रहा था, जो शायद स्थानीय नागरिकों को लेकर था. सर्वे को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते यह विरोध हिंसा में बदल गया. भीड़ ने पत्थरबाजी की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पथराव से कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.
सर्वेक्षण टीम पर हमला
मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी रविवार सुबह, संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई अपनी सर्वेक्षण टीम के साथ जामा मस्जिद पहुंचे. टीम ने कोर्ट कमिश्नर रमेश राधव की अगुवाई में मस्जिद के अंदर सर्वे करना शुरू किया. जैसे ही स्थानीय लोगों को यह जानकारी मिली, नाराज मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गए.
'भविष्य बर्बाद मत करो इन नेताओं के चक्कर में'
सर्वे की वजह से लोग परेशान हो गए और विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान, मस्जिद के पास तनाव बढ़ गया और कुछ ही समय में स्थिति बिगड़ने लगी. लोग गुस्से में आ गए और विरोध करने लगे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया. वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें SP कृष्ण विश्नोई भीड़ से कह रहे हैं कि अपना भविष्य बर्बाद मत करो इन नेताओं के चक्कर में'.
क्या है पूरा मामला?
हिंदू पक्ष ने न्यायालय में एक वाद दायर किया है, जिसमें उन्होंने यह दावा किया है कि जामा मस्जिद स्थल पर एक प्राचीन हरिहर मंदिर था. इसके बाद, न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया. मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद का दौरा किया और सर्वे किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई. कोर्ट कमिश्नर ने कहा है कि वे 29 नवंबर को न्यायालय में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे.
Also Read
- संभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर आक्रोशित हुई भीड़, सर्वेक्षण टीम पर पथराव...पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
- गाजियाबाद में धुंआ धुंआ हुआ GRAP-4, बीजेपी नेता संजीव शर्मा के MLA बनने पर उड़ाई कानून की धज्जियां, वीडियो में देखें जीत का नशा
- अगर यूपी में हार जाते योगी तो चमक जाती इस BJP नेता की किस्मत! बन जाता CM पद का प्रबल दावेदार