सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. वीडियो नोएडा की किसी सोसाइटी का है. एक महिला अपने कुत्ते के साथ सोसाइटी की लिफ्ट में चढ़ती है, लिफ्ट में पहले से ही एक छोटा बच्चा होता है. कुत्ते को देखकर बच्चा डर जाता है और रोने लगता है. महिला उस बच्चे को धमकाती है. बच्चे के चिल्लाने से परेशान होकर महिला उस बच्चे पर थप्पड़ों की बौछार कर देती है और उसका हाथ पकड़कर उसे लिफ्ट से बाहर करने की कोशिश करती है.
बच्चा नहीं मानता और लिफ्ट को कसकर पकड़ लेता है. वहीं महिला उस बच्चे को बाहर करने के चक्कर में खुद लिफ्ट से बाहर चली जाती है और कुत्ता भी उसके पीछे चला जाता है. महिला बच्चे को लिफ्ट के पास से खदेड़ने की कोशिश करती है लेकिन बच्चा भी अपनी जिद पर अड़ जाता है और दोबारा लिफ्ट में घुस जाता है. वहीं महिला अपना सा मुंह लटकाए लिफ्ट से बाहर खड़ी रह जाती है. बच्चा रोते हुए अपने घर पहुंचता है.
नोएडा: महिला कुत्ते के साथ लिफ्ट में आती है। कुत्ता देख बच्चा डर जाता है। महिला बच्चे को लिफ्ट से निकालती है और थप्पड़ों की बौछाड़ करती है। ऐसी महिला को लक्ष्मी का रूप कहा जाए या डायन? शहरों में ऐसी दुष्ट महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। पागलखाने भेजा जाए इन्हें। pic.twitter.com/LXWaCGJAjc
— Aditya Kumar (@Adityakripa) February 19, 2025
वीडियो हुआ वायरल
यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे कैमरे में कैद हो जाती है. बच्चे के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर सोशल मीडिया पर अब इस महिला की जमकर आलोचना की जा रही है. एक समझदार महिला का एक मासूम बच्चे के साथ इस तरह की हरकत करना किसी अपराध से कम नहीं. कुत्ते की वजह से बच्चा बेहद डरा हुआ था. कुत्ता उस मासूम बच्चे पर हमला भी कर सकता था, ऐसे में महिला को समझदारी दिखाते हुए बच्चे को जाने देना था लेकिन उस महिला को अपने कुत्ते की पड़ी थी.