menu-icon
India Daily

सोसाइटी की लिफ्ट में कु्त्ते की मालकिन ने मासूम बच्चे को बुरी तरह पीटा, सामने आया वीडियो

यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे कैमरे में कैद हो जाती है. बच्चे के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर सोशल मीडिया पर अब इस महिला की जमकर आलोचना की जा रही है. एक समझदार महिला का एक मासूम बच्चे के साथ इस तरह की हरकत करना किसी अपराध से कम नहीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Dog owner beats child badly in lift of a society in Noida, video goes viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. वीडियो नोएडा की किसी सोसाइटी का है. एक महिला अपने कुत्ते के साथ सोसाइटी की लिफ्ट में चढ़ती है, लिफ्ट में पहले से ही एक छोटा बच्चा होता है. कुत्ते को देखकर बच्चा डर जाता है और रोने लगता है. महिला उस बच्चे को धमकाती है. बच्चे के चिल्लाने से परेशान होकर महिला उस बच्चे पर थप्पड़ों की बौछार कर देती है और उसका हाथ पकड़कर उसे लिफ्ट से बाहर करने की कोशिश करती है.

बच्चा नहीं मानता और लिफ्ट को कसकर पकड़ लेता है. वहीं महिला उस बच्चे को बाहर करने के चक्कर में खुद लिफ्ट से बाहर चली जाती है और कुत्ता भी उसके पीछे चला जाता है. महिला बच्चे को लिफ्ट के पास से खदेड़ने की कोशिश करती है लेकिन बच्चा भी अपनी जिद पर अड़ जाता है और दोबारा लिफ्ट में घुस जाता है. वहीं महिला अपना सा मुंह लटकाए लिफ्ट से बाहर खड़ी रह जाती है. बच्चा रोते हुए अपने घर पहुंचता है. 

वीडियो हुआ वायरल
यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे कैमरे में कैद हो जाती है. बच्चे के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर सोशल मीडिया पर अब इस महिला की जमकर आलोचना की जा रही है. एक समझदार महिला का एक मासूम बच्चे के साथ इस तरह की हरकत करना किसी अपराध से कम नहीं. कुत्ते की वजह से बच्चा बेहद डरा हुआ था. कुत्ता उस मासूम बच्चे पर हमला भी कर सकता था, ऐसे में महिला को समझदारी दिखाते हुए बच्चे को जाने देना था लेकिन उस महिला को अपने कुत्ते की पड़ी थी.