कानपुर में ज्वेलरी शॉप पर फ्री में सोना पाने के लिए लोगों की जुटी भीड़, वीडियो में जाने पूरी सच्चाई?

अमित नाम के व्यक्ति ने यह खुलासा किया है की अपनी दूकान के प्रमोशन के लिए जो पैसा वह मॉडल पे खर्च करता है वह पैसे अब वो अपने ग्राहक के लिए खर्च कर रहा है. हालाकिं देखने वाली बात यह है की शॉप का मालिक इससे अमीर बनेगा की नहीं.

ideal

UP News: कानपूर, उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाली खबर सामने आई हैं जिसमें एक आदमी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए नई तरकीब निकली है, बतादें की कानपूर के एक ज्वेलरी शॉप से यह घटना सामने आई है. इस ज्वेलरी शॉप के मालिक ने यह तरकीब लगाके कस्टमर्स का ध्यान खींच लिया है.

असल में इस दुकान के मालिक का केहना है की उसने अपनी दूकान के प्रमोशन के लिए यह तरीका अपनाया है. अमित नाम के व्यक्ति ने यह खुलासा किया है की अपनी दूकान के प्रमोशन के लिए जो पैसा वह मॉडल पे खर्च करता है वह पैसे अब वो अपने ग्राहक के लिए खर्च कर रहा है. हालाकिं देखने वाली बात यह है की शॉप का मालिक इससे अमीर बनेगा की नहीं.

मुफ्त में मिलरही सोने की कील:

ज्वेलरी शॉप के मालिक ने मुफ्त में बटीं गोल्ड की कील. स्कीम के अनुसार सोशल मीडिया पर फॉलो करना होगा और उसपर साडी पोस्ट को लिखे करना होगा और फिर यह चम चमाती सोने की कील मिलजाएगी, इस स्कीम के बाद दूकान के बाहर भीड़ की बाढ़ आगई.

मालिक ने बताया इस ऑफर की वजह:

दुकान के मालिक अमित ने बताया, "हमने एक प्रमोशन चलाया है, जिसमें हम सोने की 100 फीसदी हॉलमार्क ज्वेलरी 4-5 फीसदी चार्ज पर बेच रहे हैं. हमने एक अनोखा तरीका अपनाया, जिसमें हमने लोगों से कहा कि जो हमारे वीडियो को लाइक करेगा, उसे सोने की एक कील दी जाएगी. मैंने सोचा कि मॉडलों पर पैसे खर्च करने की बजाय, हम कस्टमर पर ही पैसे खर्च करेंगे. अब तक लगभग 700-800 लोगों को सोने की कील बांच चुका हूं."