Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं को जबरदस्त यातायात जाम का सामना करना पड़ रहा है. जबलपुर, कटनी और रीवा होते हुए प्रयागराज जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कटनी पुलिस को हाथ जोड़कर लोगों से वापस लौटने की अपील करनी पड़ी.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं. दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालु भी इसी मार्ग से प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे यातायात का दबाव कई गुना बढ़ गया है. रविवार को हालात और बिगड़ गए, जिससे हजारों वाहन हाईवे पर फंस गए. वाहनों की लंबी कतारें 10 से 15 किलोमीटर तक फैली हुई हैं। कटनी पुलिस को यातायात नियंत्रण में भारी परेशानी हो रही है.
MP पुलिस प्रयागराज से 300 KM पहले ही खड़े होकर अपील कर रही है कि महाकुंभ जाने वाले लोग रास्ते से वापस लौट जाएं। पूरे हाईवे पर जाम के हालात बहुत बुरे हैं। pic.twitter.com/bCBF6i5jBM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 9, 2025
पुलिस ने श्रद्धालुओं से की घर लौटने की अपील
कटनी पुलिस के जवान श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर अपील कर रहे हैं. "इलाहाबाद की सड़कें पूरी तरह भर चुकी हैं, कृपया वापस लौट जाएं। आसपास के होटल और ढाबों में ठहरें। भारी भीड़ के कारण यात्रा में बहुत मुश्किलें आ रही हैं." पुलिस के मुताबिक, 200 से 300 किलोमीटर तक जाम फैला हुआ है। प्रयागराज पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी हालात सामान्य होने में समय लगेगा.
व्यवस्थाओं की पोल खोलता महाकुंभ जाम
इस भयंकर जाम की मुख्य वजहें हैं. लाखों श्रद्धालुओं का एक साथ सड़कों पर आना. प्रशासन की कमजोर तैयारियां. टोल बैरियर पर मनमानी वसूली. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि बिना जरूरी कारण यात्रा से बचें और यदि संभव हो तो यात्रा कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दें.