India Daily Exclusive: क्या उत्तर प्रदेश के नामी कारोबारी ने किया चीतल का शिकार? इंडिया डेली के हाथ लगी बेरहमी की तस्वीर

India Daily Exclusive: इंडिया डेली के हाथ कुछ ऐसी तस्वीरें लगी हैं जो किसी इंसान क्या जानवर को भी विचलित कर सकती है. क्योंकि तस्वीरों में एक इंसान खून से लथपथ चीतल के साथ तस्वीर में दिख रहा है. वह ऐसे खड़ा है जैसे उसी ने ही चीतल की ऐसी हालत की हो और उसे अपने आप पर गर्व हो रहा हो.

India Daily
India Daily Live

India Daily Exclusive: शेर जंगल का राजा होता है. अपने भोजन के लिए वह अन्य जानवरों का शिकार कर सकता है, लेकिन जब एक इंसान जानवर का शिकार करने लगे, बेजुबानों पर अत्याचार करने लगे तो उसे राक्षस की संज्ञा दी जाती है. कुछ ऐसी ही बेरहमी की तस्वीर इंडिया डेली के हाथ लगी है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. एक ऐसा शख्स जो पेशे से कारोबारी है लेकिन बेरहम इतना कि आप सोच भी नहीं सकते.

तस्वीर में दिख रहे शख्स ने बेजुबान के साथ ऐसा अत्याचार किया, जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. जंगली जानवरों को मारना या उन्हें हानि पहुंचाना अपराध है लेकिन तस्वीर में दिख रहे हैवान को कानून की कोई परवाह नहीं. इस बेरहम ने के साथ शान से तस्वीर खिंचवाई है. तस्वीरों में दिख रहा यह बेरहम उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद का एक नामी कारोबारी है. 

चीतल को मारकर खून से रंगे अपने हाथ?

तस्वीरों में दिख रहे मलिहाबाद के इस कारोबारी का नाम ख्वाजा मोहम्मद गौस खान बताया जा रहा है. अपने हाथ को खून से सानने के बाद ख्वाजा मोहम्मद गौस खान ने शान से मरे हुए चीतल के सींघों को हाथ से पकड़ा और तस्वीरें खिंचवाई. ये तस्वीरें किसी को भी विचलित कर सकती हैं. 

इंडिया डेली इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता. 

कौन है चीतल का शिकार करने वाला शख्स?

इन तस्वीरों को देखने के बाद आपके मन में कई सवाल उठे होंगे जैसे कौन है चीतल का शिकार करने वाला शख्स? तस्वीरों की कहानी कितनी सच्ची और कितनी झूठी है? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए इंडिय डेली की टीम ने पड़ताल की. पड़ताल के दौरान पता चला कि गौस खान मामूली शख्सियत नहीं बल्कि चर्चित कारोबारी है मलीहाबाद के इलाके में उसका अच्छा खासा रसूख है. एक समय में अपने अस्तबल में एक से बढ़कर एक घोड़े रखने वाले गौस खान के कई रंग हैं.

एक तस्वीर में वो रायफल लिए हुए भी नजर आ रहा है. यानी हथियारों का भी उसे शौक रहा है. उसे घोड़ों का भी शौक है. लखनऊ में जब घुड़सवारी का मुकाबला होता तब सबसे ज्यादा चर्चा गौस खान के घोड़े की होती है. इसके एक घोड़े का नाम मलंग है. बताया जाता है कि मलंग को गौस खान जब लेकर आया था तो घोड़ा बीमार था. उसने इसकी तीमारदारी में काफी खर्च किया और देखते देखते मलंग लखनऊ का सबसे तेज घोड़ा बन गया.


डिस्क्लेमर: इंडिया डेली इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता.