menu-icon
India Daily

DGP प्रशांत कुमार ने नोएडा में पुलिस बूथ और चौकियों का किया उद्घाटन, पिंक बूथ और वीडियो वॉल का भी हुआ लोकार्पण

सुरक्षा और तकनीक के क्षेत्र में यूपी पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है. मंगलवार को नोएडा में डीजीपी प्रशांत कुमार ने गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में पिंक बूथ, वीडियो वॉल जैसी कई योजनाओं का उद्घाटन किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
NOIDA POLICE
Courtesy: X

UP POLICE: यूपी पुलिस ने नोएडा में सुरक्षा और तकनीक के क्षेत्र में नई पहल की है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में मंगलवार को पिंक बूथ, पुलिस चौकी, वीडियो वॉल और बहुउद्देश्यीय भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक तेजपाल सिंह नागर और धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे. डीजीपी ने इसे सुरक्षा दृष्टिकोण में बदलाव का प्रतीक बताया. 

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कुल 11 पिंक बूथों का उद्घाटन किया गया है. ये बूथ सेक्टर-104 मार्केट, सेक्टर-52 मेट्रो, गौर सिटी मॉल जैसे व्यस्त इलाकों में बनाए गए हैं. डीजीपी ने कहा कि नोएडा हाईटेक शहर है, जहां महिलाएं देर रात तक काम करती हैं. "ऐसे में पिंक बूथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे." यहां महिलाएं बेझिझक शिकायत दर्ज कर सहायता ले सकेंगी. 

तकनीक से स्मार्ट पुलिसिंग

'यामाहा ग्रुप' के सहयोग से 26 थानों में वीडियो वॉल की शुरुआत हुई. यह तकनीक अपराध नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर और डिजिटल साक्ष्य जुटाने में मदद करेगी. डीजीपी ने इसे स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में बड़ा कदम बताया, जो अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को प्रभावी बनाएगा. 

पुलिस कल्याण और सम्मान

पुलिस लाइन में अत्याधुनिक बहुउद्देश्यीय भवन का लोकार्पण हुआ, जो पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाएगा. साथ ही, डीसीपी रवि शंकर निम, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान सहित कई अधिकारियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए पुरस्कार दिए गए. 

सुरक्षा में नया दृष्टिकोण

डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा, “यह अवसर महज पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर के लोकार्पण का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में बदलते सुरक्षा दृष्टिकोण और कम्यूनिटी पुलिसिंग के नए युग की झलक है.” उन्होंने मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण को सुरक्षा नीति का आधार बताया.