menu-icon
India Daily

यूपी में शराब के शौकीनों को झटका! इतने रुपए महंगी हो गई देशी दारू

प्रदेश में देशी शराब केवल टेट्रा बोतलों में ही बेची जा सकेगी. अब तक देशी शराब को पेट या कांच की बोतलों में भी बेचा जा सकता था. इससे मिलावट और अवैध शराब आपूर्ति की संभावना कम हो जाएगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
desi liquor becomes costlier in Uttar Pradesh New Excise Policy

Uttar Pradesh New Excise Policy: उत्तर प्रदेश के शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. योगी सरकार ने शराब के दाम बढ़ा दिए हैं. यूपी में अब देशी शराब की 200 ml की बोदल 5 रुपए महंगी मिलेगी. नए दाम अप्रैल से लागू हो जाएंगे. आबकारी विभाग ने शराब कारोबारियों का मार्जिन बढ़ाया है और फुटकर दुकानों का कोटा 10% बढ़ाया है. नई नीति के तहत सरकार का 60 हजार करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य है.

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति 2025-26 को मंजूरी दे दी गई. जल्द ही सरकार लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन नए सिरे से करेगी. नई नीति में दुकानों को ई लॉटरी सिस्टम से लाइसेंस दिया जाएगा. पुराने लाइसेंस का रिन्युअल भी बंद कर दिया गया है.

अब केवल दो दुकानें होंगी अलॉट
उत्तर प्रदेश की आबकारी नीति 2025-26 के तहत अब पूरे राज्य में एक व्यक्ति को अधिकतम दो दुकानें ही मिल सकेंगी, हालांकि वह सभी दुकानों के लिए आवेदन कर सकता है. अच्छी खबर ये भी है कि अब बीयर और शराब की दुकानों को एक किया जाएगा. यानी शराब या बीयर लेने के लिए आपको अलग-अलग दुकानों पर नहीं जाना पड़ेगा.

अवैध शराब की आपूर्ति की संभावना होगी कम
प्रदेश में देशी शराब केवल टेट्रा बोतलों में ही बेची जा सकेगी. अब तक देशी शराब को पेट या कांच की बोतलों में भी बेचा जा सकता था. इससे मिलावट और अवैध शराब आपूर्ति की संभावना कम हो जाएगी.