menu-icon
India Daily

भांजे के प्यार में पड़ी महिला, सऊदी से लौटे पति की बॉयफ्रेंड संग मिलकर की हत्या, शव को ट्रॉली बैग में 60 KM दूर फेंका

Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ट्रॉली बैग में मिले शव ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. कहा जा रहा है कि पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड ने मिलकर मौत के घाट उतारा. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए नौशाद की पत्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रेमी फरार है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Deoria Murder Case
Courtesy: Social Media

Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. रविवार को एक ट्रॉली बैग में मिले शव की पहचान 37 साल के नौशाद के रूप में हुई, जिसे उसकी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर मौत के घाट उतारा. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए नौशाद की पत्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रेमी फरार है.

पुलिस जांच में सामने आया कि नौशाद की पत्नी का गांव के ही एक युवक, जो रिश्ते में उसका भांजा लगता था, के साथ अफेयर था. नौशाद के सऊदी अरब से लौटने के बाद वह इस रिश्ते में रुकावट बन रहा था. इसी कारण पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. 

बॉयफ्रेंड के साथ पति को उतारा मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक, नौशाद की पत्नी ने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या की. इसके बाद शव को एक ट्रॉली बैग में भरकर घटनास्थल से लगभग 60 किलोमीटर दूर थाना तरकुलवा के पकड़ी पटखौली के पास गेहूं के खाली खेत में फेंक दिया गया. यह ट्रॉली बैग वही था, जिसे नौशाद सऊदी अरब से लाया था.

रविवार को एक किसान गेहूं कटाई के लिए अपने खेत में पहुंचा, जहां उसकी नजर बगल के खाली खेत में पड़े एक ट्रॉली बैग पर पड़ी. शक होने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी), डॉग स्क्वायड, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. 

कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा?

बैग की जांच के दौरान पुलिस को एक पासपोर्ट मिला, जिससे शव की पहचान नौशाद के रूप में हुई. कातिलों ने जल्दबाजी में बैग को ठिकाने लगाने से पहले उसकी जांच नहीं की थी, जिसके कारण पासपोर्ट पुलिस के हाथ लग गया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत नौशाद के गांव, भटौली, का रुख किया. वहां जांच के दौरान एक अन्य ट्रॉली बैग पर खून के छींटे मिले, जिसके आधार पर नौशाद की पत्नी को हिरासत में लिया गया. 

पुलिस पूछताछ में नौशाद की पत्नी ने अपने प्रेमी का नाम उजागर किया, जो गांव का ही रहने वाला और रिश्ते में उसका भांजा है. हालांकि, जब तक पुलिस उसके घर पहुंची, वह फरार हो चुका था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही इस हत्याकांड से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी तलाश जारी है.