लड़की के फोन से कॉल करके बुलाया, दिल्ली से बागपत ले जाकर जान से मार डाला, हैरान कर देगी ये कहानी
Delhi University Student Murder: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र को उसके दिल्ली स्थित घर के पास से 'अगवा' कर लिया गया. आरोप है कि लड़के को उत्तर प्रदेश के बागपत ले जाया गया, फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि लड़की के फोन से लड़के को कॉल कर आरोपियों ने घर से बुलाया था. मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
Delhi University Student Murder: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र की अपहरण के बाद उत्तर प्रदेश में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में गिरफ्तारियां की हैं. पीड़ित की मां ने अपने बेटे की मौत से जुड़ी दिल दहला देने वाली घटना का जिक्र किया है. मृत छात्र, दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के बीए सेकंड ईयर में पढ़ाई करता था. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में उसके घर के पास से छात्र को किडनैप कर लिया था.
मृत छात्र की पहचान 20 साल के हिमांशु शर्मा के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि किडनैप किए जाने के बाद स्टूडेंट को उत्तर प्रदेश के बागपत ले जाया गया और शनिवार को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. हिमांशु शर्मा की हत्या के आरोपियों में शामिल एक के परिवार ने दावा किया कि उसने उनकी 19 साल की बेटी का रेप किया था और उसे ब्लैकमेल कर रहा था. हालांकि, मृतक लड़के की मां ने आरोपों से इनकार किया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
लड़की के फोन से हिमांशु को आया था कॉल
हिमांशु की मां रजनी शर्मा ने कहा कि आरोप झूठे हैं. हिमांशु के चाचा अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि शनिवार को लड़की के फोन से हिमांशु को कॉल आया. जब वह घर से निकला, तो लड़की के परिवार के चार-पांच सदस्यों ने उसे बागपत में अगवा कर लिया और उसकी हत्या कर दी.
बागपत कोतवाली के सर्किल ऑफिसर हरीश भदौरिया ने मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं, बागपत के एएसपी एनपी सिंह ने कहा कि अपनी शिकायत में लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि हिमांशु ने उसकी बेटी का रेप किया था और उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था.
लड़की ने अपने भाई को दी थी पूरी जानकारी
बागपत के एएसपी ने कहा कि लड़की ने अपने भाई को रेप की वारदात के बारे में जानकारी दी थी, जो बागपत के एक गांव में रहता है. सूचना के बाद लड़की का भाई और कुछ रिश्तेदार दिल्ली पहुंचे और उसके फोन से मैसेज भेजकर हिमांशु शर्मा को बहला-फुसलाकर बुलाया और बाहर आने के बाद उसे अगवा कर बागपत ले आए. उनका इरादा उसे सबक सिखाने का था, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि उसे जान से मार दिया गया. FIR में लड़की के परिवार के 7 सदस्यों के नाम हैं, जिसमें उसकी मां भी शामिल है. उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (हत्या या फिरौती आदि के लिए अपहरण), 103 (1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.