सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई. अयोध्या-प्रयागराज रेल खंड पर 17 वर्षीय छात्रा का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया. यह घटना इलाके में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
मृतका सलीमपुर ग्रेंट गांव की रहने वाली थी और कूरेभार क्षेत्र के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. पुलिस के अनुसार, वह सुबह रोज़ाना की तरह स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम को रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिलने से परिवार सदमे में है.
रेलवे पटरी पर मिला क्षत-विक्षत शव
कूरेभार थाने के प्रभारी शारदेंदु दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा का शव शुक्रवार शाम रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है. घटना आत्महत्या, दुर्घटना या किसी अन्य कारण से हुई है, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है. पुलिस टीम मामले की गहन पड़ताल कर रही है और छात्रा की कॉल डिटेल, स्कूल में आखिरी गतिविधि और पारिवारिक स्थिति की भी जांच कर रही है.
इलाके में फैली सनसनी
इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार एक स्कूली छात्रा का शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, परिवारवालों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह समझा जा सके कि छात्रा की मानसिक स्थिति कैसी थी और क्या उसके जीवन में कोई परेशानी थी.
जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई
फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना से जुड़ी नई जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.