menu-icon
India Daily

'पापा ड्रम में हैं...' सौरभ की मां ने बताया कि उनका शव ड्रम में कैसे मिला?

सौरभ की मां के अनुसार, उनकी छोटी बेटी को भी इस अपराध के बारे में पता हो सकता है. उन्होंने कहा, पड़ोसियों ने बताया कि वह कह रही थी, 'पापा को ड्रम में रखा गया है,' शायद उसने कुछ देखा होगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
saurabh rajput murder
Courtesy: social media

Saurabh Rajput Murder: मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या ने मेरठ में सनसनी मचा दी है. सौरभ के परिवार ने उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके कथित प्रेमी साहिल शुक्ला के लिए सख्त सजा की मांग की है. सौरभ की मां, रेणु देवी ने आरोप लगाया है कि मुस्कान ने सौरभ की हत्या कर, उसके शव को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर ऐसे घूमी जैसे कुछ हुआ ही न हो. 

सौरभ 4 मार्च से लापता थे और इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब दंपति के किराए के घर से एक भारी ड्रम हटाने के लिए मजदूर पहुंचे. ड्रम का वजन अधिक होने के कारण, एक मजदूर ने मुस्कान से उसके बारे में पूछा. मुस्कान ने कहा कि यह 'घर का कबाड़' है, लेकिन जब मजदूरों ने ड्रम हटाने की कोशिश की, तो ढक्कन गलती से खुल गया और उससे तेज दुर्गंध आने लगी. शक होने पर मजदूरों ने पुलिस को सूचित किया. 

चाकू से हत्या और ड्रम में शव छिपाया

पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, फिर उसके शरीर के टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया. सौरभ के परिवार का कहना है कि मुस्कान ने सौरभ के लिए सब कुछ त्याग दिया था, लेकिन उसे सबसे भयावह तरीके से धोखा दिया गया. सौरभ की मां रेणु देवी ने कहा, 'वह (मुस्कान) मेरे बेटे को मारने के बाद ऐसे चल रही थी जैसे कुछ हुआ ही न हो.'

मुस्कान के परिवार ने भी किया धोखा

मुस्कान के माता-पिता ने उसकी निंदा की और सौरभ के परिवार के साथ न्याय की मांग की. उसकी मां कविता रस्तोगी ने कहा, 'यह बेहतर होता अगर वह कभी पैदा ही न होती.' मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा, 'मुस्कान को जीने का कोई हक नहीं है, उसने एक निर्दोष की जान ले ली.' वे पूरी तरह से सौरभ के परिवार की मांगों के साथ हैं. 

पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस दुखद घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है, और लोग यह चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.