बाइक से आए हमलावर, पीछे से मारी टक्कर, फिर सड़क पर गोलियों से भून डाला, यूपी में पत्रकार की मौत से सनसनी
उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.जिले में एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
Uttar pradesh news: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.जिले में एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हमला बेहद निर्दयता के साथ किया गया है. बता दें, बाइक सवार हमलावरों ने पहले पत्रकार की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मारी, उसके बाद उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. इसके साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर बहस छिड़ गई है.
हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, राघवेंद्र वाजपेयी अपने किसी काम से जा रहे थे. उसी समय बाइक पर आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वो बाइक के साथ ही गिर पड़े. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब काफी देर हो गई थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी. हमलावरों की पहचान और हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को अभी तक इस मामले में हमलावरों के बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, पेशेवर दुश्मनी या अन्य कोई कारण हो सकता है.