ईरान भेजने के नाम पर महिला से 34 लाख की ठगी, फिर ED का नोटिस...क्या है डिजिटल अरेस्ट का पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस में एक महिला की शिकायत पर 'डिजिटल अरेस्ट' का मामला दर्ज किया. महिला का आरोप है कि साइबर क्राइम वालों ने उसे ईरान भेजने के नाम पर 34 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने बीते रविवार को इस मामले की जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता की शिकायत के बाद साइबर अपराध थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और चार महीने बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस ठगी के मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 41 में रहने वाली एक महिला को साइबर अपराधियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) का फर्जी नोटिस भेजकर 34 लाख रुपए ठग लिए. अपराधियों ने महिला को फोन पर संपर्क किया और कहा कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आ गया है, इसलिए उसे ED का नोटिस भेजा गया है. इसके बाद, उन्होंने महिला से पैसे की मांग की और डर के मारे महिला ने उन्हें पैसे भेज दिए.
महिला ने बाद में महसूस किया कि वह ठगी का शिकार हो गई है, तो उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पीड़िता निधि पालीवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि 8 अगस्त की रात करीब 10 बजे जालसाजों ने उन्हें फोन किया और वॉट्सऐप पर शिकायत भेजकर 34 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा उन्हें एक अपराधी का स्काइप कॉल भी आया, जिसमें वीडियो बंद था.
'डिजिटल अरेस्ट' का मामला
गौतम बुद्ध साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इंस्पेक्टर गौतम ने बताया कि आरोपियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो फर्जी नोटिस भी भेजे, जिनमें पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाए गए थे.
'डिजिटल गिरफ्तारी' घोटालों की संख्या में काफी वृद्धि
दरअसल पिछले कुछ महीनों में देश में 'डिजिटल गिरफ्तारी' घोटालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. वहीं पुलिस ने भी लोगों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति से संपर्क करते समय सतर्क रहें और पैसे भेजने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें.
मन की बात में साइबर अपराधियों की चर्चा
साइबर अपराधियोंबता दें कि कल मन की बात' रेडियो कार्यक्रम की 115वीं एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुद्दे पर बात की और लोगों से धोखेबाजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मनोवैज्ञानिक दबाव की रणनीति के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया.
Also Read
- UP: हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा! बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में 5 बारातियों की मौत; शादी से लौट रहे थे सभी
- संभल में किसी भी बाहरी व्यक्ति की नहीं होगी एंट्री, जबदस्ती करने पर हिसाब करेंगे DM साहब!
- 'जात-पात, कैंसर और हैजा से भी बड़ा, ये मूर्ख हैं, इन्हें जेल में डाल देना चाहिए...', संभल दंगा पर आग बबूला हुए बाबा बागेश्वर