UP Meerut Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें दो बंदूकधारी बदमाश दिनदहाड़े एक व्यक्ति के घर के पास गोलीबारी करते हुए दिखाई दिए. यह घटना उस समय हुई जब वह शख्स जेल से हाल ही में छूट कर अपने घर लौटा था.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो नौजवान बंदूकें लेकर घर के आसपास घूम रहे थे. इन बदमाशों ने न केवल फायरिंग की, बल्कि कई मिनट तक गोलीबारी करते रहे. गोलीबारी के दौरान एक शख्स को गोली लगने की भी खबर आई है. यह पूरी घटना शहर के एक प्रमुख इलाके कंकरखेड़ा में हुई, जहाँ लोग दिनदहाड़े खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाशों की निर्भीकता और उनके हौसले को देखा जा सकता है. यह वीडियो इस बात का गवाह बन रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अपराधी खुलेआम और बिना किसी डर के कानून को चुनौती दे रहे हैं.
#मेरठ में एक व्यक्ति जेल से छूटकर आया
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) December 17, 2024
दो नौजवान उसकी हत्या के इरादे से दिनदहाड़े उसके घर के आसपास घूम-घूम कई मिनट तक फायरिंग करते रहे. एक शख्स को इस दौरान गोली भी लग लगी
शहर के कंकरखेड़ा में कानून-व्यवस्था के पहरूये इस दौरान आंखें मूंदे बैठे रहे
बाकी कहानी तस्वीरें कह रही है pic.twitter.com/0P36HLFMFB
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के दौरान कंकरखेड़ा क्षेत्र में तैनात कानून-व्यवस्था के पहरुए कुछ नहीं कर पाए. पुलिस की नजरें इस खतरनाक वारदात पर नहीं पड़ीं, और अपराधी खुलेआम इलाके में घूमते रहे. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है या फिर यह सिर्फ एक और उदाहरण है, जब अपराधियों के सामने प्रशासन बेबस साबित हुआ.
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना कंकरखेड़ा पुलिस के अनुसार, अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन इस घटना ने स्थानीय निवासियों में डर और असुरक्षा की भावना को जन्म दिया है.