India Daily

सीपी गौतमबुद्ध नगर अचानक पहुंची सखी वन स्टॉप सेंटर, सुविधाओं का लिया जायजा

पुलिस कमिश्नर द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर में रहने वाली सभी महिलाओं से वार्तालाप करते हुए उनका कुशलक्षेम लिया गया तथा सेंटर के संचालकों को निर्देशित किया गया कि सेंटर के अंदर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
Noida News
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा जिला जज अवनीश सक्सेना व डीएम गौतमबुद्धनगर  मनीष कुमार वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारीगण के साथ सेक्टर-62 स्थित सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया गया. उनके द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान वहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित को निर्देशित किया गया कि सम्प्रेक्षण गृह में रहने वाले सभी बच्चो की सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाए. 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी जोर दिया जाए.  जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके और वह भविष्य में एक बेहतर नागरिक बन सके. सभी बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में पाठन सामग्री, खेलकूद की सामग्री, निशुल्क विधिक सहायता सम्प्रेक्षण गृह में ही उपलब्ध कराई जाए.

महिलाओं की मूलभूत सुविधाओं पर विषेश ध्यान

पुलिस कमिश्नर द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर में रहने वाली सभी महिलाओं से वार्तालाप करते हुए उनका कुशलक्षेम लिया गया तथा सेंटर के संचालकों को निर्देशित किया गया कि सेंटर के अंदर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. वहां रहने वाली सभी महिलाओं की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए तथा समय-समय पर उनकी काउंसलिंग की जाए. सभी महिलाओं को जरूरत के हिसाब से कानूनी, चिकित्सा और मानसिक काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाए.

हिंसा से पीड़ित महिलाओं की विशेष को काउंसलिंग करते हुए ऐसी महिलाओं को सकारात्मक माहौल प्रदान करने का प्रयास किया जाए.