मां को रखना चाहता था पत्नी बनाकर, कर डाला रेप; कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
सजा के ऐलान के बाद सरकारी वकील विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'आज सम्माननीय कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. मैंने अपनी प्रेक्टिस के सालों में आज तक कभी भी एक मां को, धारा 376 जैसे जघन्य अपराधों में, रोते हुए और यह दोहराते हुए नहीं न देखा न सुना कि उसका बेटा एक दरिंदा है और उसने उसका रेप किया है.
UP Crime News: देश-दुनिया में हर दिन कहीं न कहीं अपराध होते हैं, इनमें से कई अपराध चौंकाने वाले होते हैं, लेकिन आज हम आपको क्राइम की एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जिससे सुनकर आपका कलेजा फट जाएगा. यह दिल दहलाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आई है जहां एक बेटे ने दंरिंदगी की सारी सीमाएं पार कर दीं और अपनी 60 साल की विधवा मां का रेप कर डाला. इस अक्षम्य अपराध के लिए फास्ट्र ट्रैक कोर्ट ने इस 36 साल के हैवान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
सोमवार को हुई सुनवाई में अतिरिक्त सत्र न्यायायल के जज वरुण मोहित निगम ने आबिद को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 51,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया.
खेत में किया मां का रेप, बोला पत्नी बनकर रहो
यह घटना 16 जनवरी, 2023 को बुलंदशहर के एग गांव में हुई थी. FIR के मुताबिक, आबिद पशुओं का चारा लेने के लिए अपनी मां के साथ एक खेत में गया जहां उसने अपनी मां का रेप किया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आबिद की मां ने दावा किया कि उनका बेटा उनसे कहता था कि वह उसके साथ पत्नी बनकर रहे क्योंकि उनके पिता की मौत हो चुकी थी. पीड़िता के बयान के मुताबिक, 'मेरे पति की मौत के बाद मेरा बेटा चाहता था कि मैं उसके साथ उसकी पत्नी बनकर रहूं.'