menu-icon
India Daily

आस्था की डुबकी लगाने महाकुंभ जा सकते हैं राहुल गांधी-प्रियंका, यूपी कांग्रेस को अलर्ट रहने के निर्देश

यात्रा की तिथि का फैसला राहुल गांधी स्वयं करेंगे. यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे इस समय महाकुंभ में हैं और कांग्रेस के दोनों नेताओं के इस यात्रा कार्यक्रम की तारीख जल्द ही तय हो सकती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Congress Rahul Gandhi-Priyanka Prayagraj Mahakumbh Uttar Pradesh News

महाकुंभ के धार्मिक महत्व को देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस पवित्र मेले में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच सकते हैं. इसके लिए यूपी कांग्रेस को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, हालांकि यात्रा की तिथि अभी तय नहीं हुई है. 

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की प्रस्तावित यात्रा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए जा सकते हैं. इस यात्रा की तिथि का फैसला राहुल गांधी स्वयं करेंगे. यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे इस समय महाकुंभ में हैं और कांग्रेस के दोनों नेताओं के इस यात्रा कार्यक्रम की तारीख जल्द ही तय हो सकती है.

पहले यह संभावना जताई गई थी कि राहुल गांधी चार फरवरी को महाकुंभ जाएंगे, लेकिन संसद की कार्यवाही के कारण उनका यह दौरा स्थगित हो गया था. अब संसद सत्र के पहले चरण के समापन के बाद उनके दौरे की तारीख तय की जा सकती है.

महाकुंभ का समापन और श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ के अंतर्गत श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस समय, अमृत स्नान के अवसर के बाद भी महाकुंभ में भारी भीड़ है. महाकुंभ का समापन 26 मार्च को होने वाला है, जिसके बाद श्रद्धालुओं का आना कम हो सकता है. ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर अब जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है.

कांग्रेस नेताओं का कार्यक्रम
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ में जाने का अपना कार्यक्रम पहले जारी किया था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता 10 फरवरी के बाद महाकुंभ में जाएंगे और साथ ही महाकुंभ में भगदड़ की घटना में घायल और लापता श्रद्धालुओं की सूची जारी करने की मांग भी उठाई थी. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर अजय राय ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया था.

प्रदेश और अन्य नेताओं की सहभागिता
महाकुंभ में विभिन्न राज्यों के नेता भी पवित्र स्नान के लिए पहुंचे. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधायक और सांसदों ने भी गुरुवार को संगम में स्नान किया. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने रायपुर से प्रयागराज तक विमान यात्रा की और फिर मोटर बोट से त्रिवेणी संगम तक पहुंचे, जहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री साय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “महाकुंभ सनातन धर्म का दिव्य पर्व है और यहां आस्था आत्मा को ब्रह्म से जोड़ने का काम करती है.”