Sambal Violence: खादी और वर्दी में जमकर हुई 'ठेला-ठेली', पुलिस ने 'पकड़ाया नोटिस', अजय राय ने कहा- हम जाकर रहेंगे

Sambal Violence: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई हाथापाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह से उत्तर प्रदेश की पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ता धक्कामुक्की कर रहे हैं.

x

Sambal Violence: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई हाथापाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह से उत्तर प्रदेश की पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ता धक्कामुक्की कर रहे हैं.

संभल में हुई हिंसा को लेकर सपा के बाद कांग्रेसी भी अब आगे आ गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि वे संभल जाकर ही मानेंगे. अजय राय ने कहा कि वो भी संभल में शांति चाहते हैं. पुलिस ने उनको नोटिस दिया है. पुलिस ने कहा कि आपके जाने से संभल में अराजकता फैल सकती है. 

अजय राय और मोना नजरबंद

जाने का एक ही कारण है, उन्होंने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, जिस तरह से लोगों को पीटा गया, जिस तरह से उनके सिर में गोली मारी गई. इन सब बातों से सरकार डरी हुई है कि सरकार की पोल खुल जाएगी. इसके अलावा, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल तथ्य खोजने और शांति बहाली के लिए जा रहा था. तिवारी ने कहा, "कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल तथ्य खोजने और शांति बहाली के लिए संभल जा रहा था, लेकिन जिला प्रशासन ने अजय राय और मोना जी को नजरबंद कर दिया है. 

सपा का प्रतिनिधिमंडल भी नहीं जा सका संभल

इससे पहले 30 नवंबर को अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधिमंडल को संभल जिले में प्रवेश करने से रोक दिया था. इस बीच, रविवार को तीन सदस्यीय न्यायिक समिति ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संभल के शाही मस्जिद इलाके का निरीक्षण किया. समिति ने 24 नवंबर की घटना की जांच करते हुए स्थानीय निवासियों और अधिकारियों से बातचीत की.