menu-icon
India Daily

'धर्म के नाम पर ढोंग रचना कब बंद करेगी योगी सरकार', कांग्रेस नेता ने बाबा विश्वनाथ में जनसैलाब का वीडियो शेयर क्यों कसा तंज

अजय राय का यह बयान योगी सरकार के लिए एक चेतावनी है कि अगर प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो इससे श्रद्धालुओं और नागरिकों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए राज्य सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए. इस वीडियो में अजय राय ने काशी और वाराणसी में श्रद्धालुओं के साथ हो रही समस्याओं और प्रशासनिक अव्यवस्था को उजागर किया.

यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा. यह काशीपुराधिपति बाबा श्री विश्वनाथ जी के मंदिर पहुंचने का रास्ता. जहां भीड़ ऐसी है कि आदमी सांस भी बड़ी मुश्किल से ले पाए. यहां इस भीड़ को नियंत्रित करने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक हर जगह प्रशासनिक अव्यवस्था के जरिये श्रद्धालुओं के साथ छल किया जा रहा है. धर्म के नाम ढोंग रचना कब बंद करेगी यह योगी सरकार?

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पर सवाल

अजय राय ने वीडियो में काशी विश्वनाथ मंदिर जाने का रास्ता दिखाते हुए कहा, "यह काशीपुराधिपति बाबा श्री विश्वनाथ जी के मंदिर का रास्ता है, जहां भीड़ इतनी ज्यादा है कि एक व्यक्ति को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी उपाय नहीं किए हैं, जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासनिक अव्यवस्था पर तीखा हमला

अजय राय ने आगे कहा कि प्रदेश भर में, खासकर प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक, प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन की अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं के साथ छल किया जा रहा है. उन्होंने यह सवाल उठाया कि "धर्म के नाम पर ढोंग रचना कब तक जारी रहेगा?" और योगी सरकार से पूछा कि आखिर वह कब इस समस्या का समाधान करेंगे.

योगी सरकार की नाकामी पर सवाल

अजय राय ने योगी आदित्यनाथ सरकार की नाकामी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर व्यवस्थाओं का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी, यह सोचने वाली बात है. अजय राय ने यह भी दावा किया कि योगी सरकार ने धर्म के नाम पर केवल राजनीति की है और लोगों की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए उन्हें धार्मिक आयोजनों में उलझा दिया है.