यूपी के बुलंदशहर में समाज कल्याण विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कंप्यूटर ऑपरेटर का घुस लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में वह ऑफिस के अंदर खुलेआम रिश्वत का लेन-देन करते नजर आ रहे हैं. मामला बढ़ने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.
बुलंदशहर स्थित समाज कल्याण विभाग में घूसखोरी का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में कार्यालय के एक कंप्यूटर ऑपरेटर को खुलेआम एक व्यक्ति से रिश्वत लेते देखा जा सकता है.
#बुलंदशहर:-बुलंदशहर में समाज कल्याण विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह ऑफिस के अंदर खुलेआम रिश्वत का लेन-देन करते नजर आ रहे हैं। #viral #viralvideo pic.twitter.com/2wq2SDkbPu
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 5, 2024
वायरल वीडियो में समाज क्लायण विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल ने एक शख्स से पैसा लेता देखा गया है. ये वीडियो वायरल हो रहा है. विभागीय अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध ली है. जब इस बाबत सीडीओ कुलदीप मीना से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी.