menu-icon
India Daily

Bulandshahr News: सरकारी दफ्तर में खुलेआम कंप्यूटर ऑपरेटर ले रहा था रिश्वत, नोट गिनते Video वायरल

बुलंदशहर स्थित समाज कल्याण विभाग में घूसखोरी का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में कार्यालय के एक कंप्यूटर ऑपरेटर को खुलेआम एक व्यक्ति से रिश्वत लेते देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

यूपी के बुलंदशहर में समाज कल्याण विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कंप्यूटर ऑपरेटर का घुस लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में वह ऑफिस के अंदर खुलेआम रिश्वत का लेन-देन करते नजर आ रहे हैं. मामला बढ़ने  के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. 

बुलंदशहर स्थित समाज कल्याण विभाग में घूसखोरी का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में कार्यालय के एक कंप्यूटर ऑपरेटर को खुलेआम एक व्यक्ति से रिश्वत लेते देखा जा सकता है. 

वायरल वीडियो में समाज क्लायण विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल ने एक शख्स से पैसा लेता देखा गया है. ये वीडियो वायरल हो रहा है.  विभागीय अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध ली है. जब इस बाबत सीडीओ कुलदीप मीना से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी.