‘योगी जी मुझे माफ करा दो, UP पुलिस से बचा लो’, कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान का किडनैपर सरेंडर से पहले गिड़गिड़ाया, देखें Video
Comedian sunil pal and film actor mustaq khan kidnapping case: अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपिंग केस का एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.
Comedian sunil pal and film actor mustaq khan kidnapping case: उत्तर प्रदेश (UP) में हुए बड़े पुलिस एनकाउंटर ने एक नए मोड़ को जन्म दिया. अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर अंकित पहाड़ी ने सरेंडर करने से पहले यूपी पुलिस से बचने की गुहार लगाई. इस घटना ने मीडिया और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. यह मामला और भी दिलचस्प तब हो गया, जब किडनैपर ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए ‘योगी जी मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा लो’ कहते हुए गिड़गिड़ाया. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
अंकित पहाड़ी ने आखिरकार बिजनौर पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर कर दिया. यह वही किडनैपर है, जिसने कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण किया था. इससे पहले, पुलिस ने अंकित के गैंग के प्रमुख सदस्य लवली पाल को गिरफ्तार किया था. लवली पाल की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी रखी थी.
अंकित पहाड़ी का गिड़गिड़ाने का Video वायरल
अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब अंकित पहाड़ी ने खुद को बिजनौर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर से पहले उसने यूपी पुलिस से बचने के लिए गिड़गिड़ाया और यह शब्द कहे: "योगी जी, मुझे माफ़ कर दो, यूपी पुलिस से बचा लो." यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसने लोगों को किडनैपिंग की गंभीरता और अपराधियों के बीच बढ़ती दहशत को स्पष्ट किया.
लवली पाल की गिरफ्तारी और एनकाउंटर
इससे पहले, बिजनौर पुलिस ने लवली पाल को गिरफ्तार किया, जो सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण मामले का मुख्य आरोपी था. लवली पाल पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस की कई टीमों ने उसे पकड़ने के लिए उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी.
अंततः रविवार की रात, बिजनौर पुलिस को सूचना मिली कि लवली पाल किसी व्यक्ति से मिलने के लिए मंडावर रोड स्थित जैन फार्म पर पहुंचा है. पुलिस ने उसे घेर लिया और जैसे ही लवली पाल ने पुलिस को देखा, उसने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग के दौरान एक गोली बिजनौर कोतवाली के प्रभारी उजय प्रताप की बुलेटप्रूफ जैकेट में फंस गई. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे लवली पाल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.
लवली पाल का साथी शुबहम मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की. फिलहाल, लवली पाल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है, और शुबहम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान जारी है.
Also Read
- Basti: दलित को पार्टी में बुलाकर नंगा करके पीटा, फिर मुंह में किया पेशाब, फंदे पर लटक गया नाबालिग; दबंगों को नहीं 'बाबा' का खौफ!
- यूपी में नहीं चलेगी दादागिरी, लखनऊ में बैंक लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया ढेर
- अमेठी में मिला 120 साल पुराना शिव मंदिर, 20 सालों विशेष समुदाय के लोगों ने किया है कब्जा