फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर, पटरी से उतरी ट्रेन, लोको पायलट घायल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा के पास मंगलवार सुबह दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोको पायलट को मामूली चोटें आईं. यह हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर सुबह करीब 6 बजे हुआ.
कानपुर, 4 फरवरी : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा के पास मंगलवार सुबह दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोको पायलट को मामूली चोटें आईं. यह हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर सुबह करीब 6 बजे हुआ.
अधिकारियों के अनुसार, एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी उससे टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गार्ड का डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए. उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अंतर्गत आता है और रेलवे अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
लोको पायलट को लगी चोटें, अस्पताल से मिली छुट्टी
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सहायक महाप्रबंधक मनु प्रकाश दुबे ने बताया, "पीछे से आ रही मालगाड़ी में लोको पायलट शिवशंकर यादव और सहायक लोको पायलट अनुज राज मौजूद थे. संभवतः झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ." उन्होंने आगे कहा कि दोनों लोको पायलट को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
क्रेन से मलबा हटाया, यातायात बहाल
हादसे के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में क्रेन की मदद से दोनों मालगाड़ियों को ट्रैक से हटा दिया गया और यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया.
तकनीकी टीम कर रही जांच
प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि लोको पायलट को संभवतः झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। रेलवे की तकनीकी टीम मामले की जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)