बहराइच हिंसा: मृतक के परिवार से CM योगी ने की मुलाकात, दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का किया वादा

उत्तर प्रदेश के बहराइच में फैली सांप्रदायिक हिंसा ने पूरे देश में बवाल मचा दिया है. इस हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार से सीएम योगी ने आज लखनऊ में मुलाकात की है. उन्होंने दोषियों को नहीं बख्शे जाने का वादा किया है.

CM Yogi X Post
Shanu Sharma

Uttarpradesh: उत्तर प्रदेश के बहराइच में फैली सांप्रदायिक हिंसा ने बवाल मचा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार से लखनऊ में मुलाकात की है. उन्होंने परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। 

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें मृतक रामगोपाल के मां-पिता उसकी पत्नी के साथ मौजूद हैं. उनके अलावा बहराइच के विधायक समेत कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं. मृतक के परिवार द्वारा लगातार अपराधियों के लिए मौत की सजा डिमांड की जा रही है. 

 

एनकाउंटर की मांग कर रहा परिवार

रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा का कहना है कि खून का बदला खून ही होना चाहिए. जैसे मेरे पति की हत्या की गई, उसी तरह से उनकी भी मौत होनी चाहिए. रोली मिश्रा ने पुलिस की कार्रवाई पर भी असंतुष्टि जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मेरे पति का खून बहा है उसी तरीके से अपराधियों का खून नहीं बहने तक मैं असंतुष्ट रहूंगी.