menu-icon
India Daily

इकाना स्टेडियम के पिच पर सीएम योगी, लगाए 'कड़क' शॉट... 'क्रिकेटर्स' को ऐसे किया प्रोत्साहित

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने मैच का इनॉगरेशन शॉट मारकर किया है. मुख्यमंत्री योगी ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी रिवील की. इस बार टूर्नामेंट में 32 मैच खेले जाएंगे. 7, 8 और 9 अक्टूबर को लीग मैच खेला जाएगा. जबकि 11 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल, 12 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 13 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
CM Yogi
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 7 से 13 अक्टूबर तक जज और एडवोकेट्स के बीच फ्रेंडली मैच खेला जाएगा. जिसके लिए सीएम योगी ने मैच का इनॉगरेशन शॉट मारकर किया है. मुख्यमंत्री योगी ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी रिवील की. इस दौरान सीएम योगी को हाईकोर्ट भवन का प्रतीक भेंट किया गया. कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जज ए आर मसूदी और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पुस्तक दी गई. इस दौरान सीएम योगी ने देशभर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए अधिवक्ताओं को खेल में टीम भावना के महत्व के बारे में नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि खेल हम सभी को एक टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरणा देता है. हमारा पारिवारिक जीवन हो या सार्वजनिक जीवन हो.

आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमारे पास टीम वर्क करने की क्षमता है तो हमारी सफलता की गुंजाइश उतनी ही हो जाती है. खेल सबसे पहले एक टीम भावना के साथ हम सबको सम-विषम परिस्थिति में लड़ने की नई प्रेरणा देता है.'

सीएम योगी ने शॉट मारकर किया मैच का इनॉगरेशन

उन्होंने कहा कि हर जीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है लेकिन हर हार भी हमारे सामने एक नया सबक होती है और हमें भी नए प्रोत्साहन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम  योगी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के कप्तानों के साथ ग्रुप फोटो शूट भी कराया और उन्हें किट बांटा.

कब है टूर्नामेंट?

टूर्नामेंट में 32 मैच खेले जाएंगे. 7, 8 और 9 अक्टूबर को लीग मैच खेला जाएगा. जबकि 11 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल, 12 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 13 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. 1989 में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. इसके पहले दिल्ली, बेंगलुरु, गुरुग्राम सहित अन्य शहरों में मैच हो चुका है. बता दें कि इकाना स्टेडियम, जो लखनऊ में स्थित है, एक आधुनिक स्टेडियम है और यह खेलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां क्रिकेट, फुटबॉल, और अन्य खेलों के आयोजन होते हैं.